New Update
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की खेली जा रही वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेम दासा स्टेडियम में खेला गया. भारत और मेज़बान श्रीलंका ने इस मैच में अपना पूरा दम खम दिखाया. लेकिन मैच का नतीजा ड्रा रहा. हालांकि भारतीय टीम एक समय पर मुकाबला आसानी के साथ जीत रही थी. लेकिन हीरो बनने के चक्कर में एक खिलाड़ी ने जीत को भारतीय टीम से दूर कर दिया.
IND vs SL मैच में इस खिलाड़ी की वजह से मिली हार!
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका (IND vs SL)ने 230 रन बनाए थे. भारत को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. लेकिन लगातार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया और टीम को बीच मझदार में छोड़ दिया.
- हालांकि भारत को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए थे. क्रीज पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वे चाहते तो थोड़ा वक्त क्रीज पर बिताकर टीम के लिए 1 रन बना सकते थे. तब भारत के पास एक ही विकेट शेष था.
- लेकिन उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारने का प्रयास किया और एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. जहां एक तरफ मुकाबला भारत आसानी के साथ जीत रहा था. उस मुकाबले को अर्शदीप ने अपने हाथों से गंवा दिया.
ऐसा था मैच का पूरा हाल
- श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. मेज़बान टीम ने औसन बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर के बाद 230/8 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 75 गेंद में 56 रनों की पारी खेली थी.
- उनके अलावा दुनिथ वेलालागे ने 65 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए और श्रीलंका को 230 रनों तक पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 47.5 ओवर में 230 रन ही बना सका.
- रोहित शर्मा ने 47 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 31 और अक्षर पटेल ने 33 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने निराश पारी खेली.
गेंदबाज़ी में भी अर्शदीप का औसतन प्रदर्शन
- भारत की ओर से गेंदबाज़ी में भी अर्शदीप ने औसतन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया.
- इस दौरान उन्होंने 5.88 के इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. उनकी गेंदबाज़ी के दौरान लंका के बल्लेबाज़ आसानी के साथ रन बना रहे थे. उनके अलावा अक्षर पटेल को भी 2 सफलता मिली.