BAN vs IRE: क्रिकेट में हर रोज नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और ये नए रिकॉर्ड जरुरी नहीं की कोई स्थापित खिलाड़ी द्वारा बनाया जा रहा बल्कि नए-नवेले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को दांतो तले अंगूलियां दबाने पर मजबूर कर रहे हैं. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सिलहट में हुए पहले वनडे के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ. बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले एक खिलाड़ी ने एमएस धोनी के गुरु का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ तहलका मचा दिया है.
डेब्यू मैच में तौहिद हृदय का तूफान
बांग्लादेश के तौहिद हृदय (Towhid Hridoy) ने आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तौहिद हृदय ने मात्र 85 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 92 रनों की पारी खेली. वे बेशक शतक से चूक गए लेकिन अपने पहले मैच में ही उन्होंने जिस तरह की पारी खेली वो बांग्लादेश के लिए शुभ संकेत है. बांग्लादेश के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए बनाया गया ये सर्वाधिक स्कोर है.
Half-century on ODI debut for Towhid Hridoy 🌟#BANvIRE | 📝: https://t.co/RcaZr7YGw0 pic.twitter.com/KlJeKbA4SC
— ICC (@ICC) March 18, 2023
तोड़ा धोनी के गुरु का रिकॉर्ड
अपनी 92 रनों की डेब्यू पारी से 22 साल के तौहिद हृदय (Towhid Hridoy) ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टिफन फ्लेमिंग का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. फ्लेमिंग ने 29 साल पहले यानि 1994 में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू करते हुए 90 रनों की पारी खेली थी. फ्लेमिंग मौजूदा दौर में कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. वे IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं. चूंकि चेन्नई के कप्तान धोनी हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो तौहिद (Towhid Hridoy) ने धोनी के गुरु का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
डेब्यू में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इनके नाम
वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेसमंड हेंस के नाम है. हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में डेब्यू करते हुए 148 रन ठोके थे. हेंस के इस रिकॉर्ड के करीब भी कोई बल्लेबाज अबतक नहीं पहुंच पाया है. वनडे में डेब्यू करते हुए अबतक 16 बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं. भारतीय बल्लेबाजों में ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है.
मैच का हाल
बात अगर बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहे पहले वनडे की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए शाकिब अल हसन के 93, तौहिद हृदय के 92 और मुशफिकुर रहीम के 44 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.