क्रिकेट में खिलाड़ी अजीबोगरीब तरीके से हुए चोटिल, एक ने बॉक्सिंग करते वक्त तुड़वाई हड्डी

Table of Contents
Cricket के मैदान पर तो आपने कई खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए देखा होगा. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की कोहनी चोटिल होना हो या फिर आईपीएल के पहले मैच में विराट कोहली के चेहरे पर चोट लगना. ऐसे हादसे तो मैदान पर कई बार देखने को मिले हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ खिलाड़ी मैदान के बाहर और अन्दर अजीबोगरीब तरीके से चोटिल हुए थे.
वैसे तो सभी खिलाड़ी चोट से बचते रहते हैं, लेकिन फिर भी हादसे बता कर नहीं होते. कुछ ऐसा ही हाल में इंग्लैंड के बेन फोक्स के साथ हुआ. जो काउंटी मैच के दौरान मोजे के कारण फिसल गए और उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया. ऐसे ही आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अजीबोगरीब तरीके से चोट लगी हैं.
ये हैं कुछ चोटिल खिलाड़ी
1. जेसन रॉय (Jason Roy)
इंग्लिश Cricketer जेसन रॉय अगस्त 2018 में वाइटिलिटी ब्लास्ट में सरे की टीम की तरफ से खेलते हुए हैम्पशायर के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने गुस्से में बैट को जमीन पर दे मारा. लेकिन, बैट जमीन से उछलकर उल्टा उनके चेहरे पर लग गया. जिसके बाद उन्हें अगले मैच से बाहर होना पड़ा.
2. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
साल 2014 में जब इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थे. तब बेन स्टोक्स बल्ले से नाकाम रहे थे. ऐसे में उन्होंने गुस्से में अपना हाथ लॉकर पर दे मारा. जिसके कारण उनकी कलाई की हड्डी टूट गई थी. इस कारण उन्हें तीन महीने तक मैदान से बहार रहना पड़ा था.
3. जैक क्रोली (Zak Crawley)
इंग्लैंड टीम के युवा Cricketer जैक क्रोली टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे. तब वो एक होटल में मार्बल की फर्श पर फिसल गए थे. फिसलने के करण उनकी कलाई में मोच आ गई थी. इस कारण वो भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
4. जेम्स एंडरसन (James Anderson)
साल 2010 में हुए एशेज सीरीज से ठीक पहले Cricketers के बीच बॉन्डिंग सेशन का आयोजन किया गया था. जिसमें खिलाड़ियों के बीच ही बॉक्सिंग मैच खेले गया था. जिसमें तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की पसली टूट गई थी. हालांकि वो जल्द ही चोट से उबर गए थे और सीरीज भी खेली थी.
5. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
जनवरी के महीने में जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपने घर पर बात टब में फिश टैंक साफ़ कर रहे थे तब उनके हाथ से टैंक फिसल कर गिर गया और कांच के टुकड़े उनकी उंगलियों में चले गए थे. जिसके दर्द के कारण वो भारतीय दौरे पर भी अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
6. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
अक्टूबर 2018 में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर थी. तब सभी Cricketers के बीच वार्मअप फुटबाल मैच खेले गया. जिसमें बेयरस्टो को पैर में चोट लग गई थी. जब एक्सरे किया गया तब पता चला कि उनके टखने का लिंगामेंट फ्रैक्चर हो गया था. उनकी जगह ही टीम में बेन फोक्स टीम में जगह मिली थी.