चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम बनेगी Team India के लिए खतरा, हर बार तोड़ती है भारत का सपना

टीम इंडिया (Team India) चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी को पाकिस्तान नहीं बल्कि इस टीम से रहना होगा सावधान. क्योंकि,1 बार नहीं बल्कि 2 बार फाइनल में तोड़ चुकी है चैंपियन बनने का सपना...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम बनेगी Team India के लिए खतरा, हर बार तोड़ती भारत का सपना

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम बनेगी Team India के लिए खतरा, हर बार तोड़ती भारत का सपना Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलती गिनती शुरु हो चुकी है. इस आईसीसी टूर्नामेंट आगाज ठीक 53 दिनों के बाद हो जाएगा. टीम इंडिया (Team India) चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

टीम इंडिया सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत को इस टूर्नामेंट में सबसे फेवरेट माना जा रहा है. लेकिन, रोहित शर्मा को एक टीम से सावधान रहना होगा. क्योंकि, पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम भारत को 2 बार फाइनल में ट्रॉफी उठाने से रोक चुकी है. आइए जानते हैं उस टीम के बारे में....

Team India पाकिस्तान से 2017 में मिली हार का लेगी बदला 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी टूर्नामेंट में साल 2017 में खेला गया था. वहीं साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करे पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया था. जबकि भारत को फाइनल में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी. भारत ट्रॉफी जीतते जीत रह गया थी. मगर भारत के पास 8 सालों के बाद पाकिस्तान से फाइनल की हार लेने का सुनहरा मौका है. बता दें कि 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान और भारत के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें रहेगी.

वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के खिलाड़ी जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं. उसेसे अंदाजा लगाया जा सकता है रोहित शर्मा एंड कंपनी ट्रॉफी जीतने की पूरी हकदार है. लेकिन, क्रिकेट में कब कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ जाए तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि, अफगानिस्तान जैसी टीम पिछले टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर कर दिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी भारत को इस टीम से रहना होगा सावधान

टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन ट्रॉफी 2025 में किसी भी टीम से कोई दिक्कत नहीं है. भारतीय टीम किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती है. लेकिन, एक टीम है जो फाइनल में पहुंचते ही भारत के वर्षों पुराने सपने को तोड़ देती है. उस टीम से रोहित शर्मा एंड कंपनी को खास प्लान के तहत मैदान पर उतरना होगा.

 हम यहां बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की, जिसने पिछले साल भारत वनडे विश्व कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह से शिकस्त दी, इसी के साथ भारत का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया. लेकिन, भारतीय टीम इस बार उस गलती को दोहरना नहीं चाहेंगी.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन 8 टीमों के बीच खेला जाएगा

ग्रुप-ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप-बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

यहां देखें कब और कहां खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले

19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)

यह भी भी पढ़े: सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार, मैच से पहले टीम इंडिया की हार पर लगी मुहर

IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025 Indian CrickeTeam ind vs aus