गावस्कर ट्रॉफी 2025 के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका दावा, दिलीप ट्रॉफी में बल्ले गेंद से प्रदर्शन कर अगरकर को किया खुश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Border Gavaskar Trophy 2025 के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका दावा, दिलीप ट्रॉफी में बल्ले गेंद से शानदार प्रदर्शन कर खींचा Ajit Agarkar का ध्यान

Ajit Agarkar: टीम इंडिया को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2025) खेली जाएगी. लेकिन, टूर्नामेंट से पहले दलीप ट्रॉफी में भारत के 3 युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन काफी प्रभावित किया, जिसके चलते मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन तीन प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल करने के बारे में बीसीसीआई से विचार-विमर्श कर सकते हैं.

1. मुशीर खान

भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) ने अपने प्रदर्शन से दलीप ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने पहले ही मैच में इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की विशाल पारी खेली. इस युवा खिलाड़ी में कमाल का टेम्परामेंट हैं. मुशीर बड़ी पारी खेलने के आदी है. मध्य क्रम में प्रेशर हेंडल करने का माद्दा रखते हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है. उन्होंने 60 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं. इस साल रणजी ट्रॉफी में दोहार शतक जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2025) में शामिल कर सकते हैं.

2. देवदत्त पडिक्कल

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था.पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 की औसत से पहले ही मैच में 65 रन ठोक दिए. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस प्लेयर की जमकर तारीफ की थी. वहीं अब दलीप ट्रॉफी में भी देवदत्त का बल्ला आग उगल रहा है.

उन्होंने इंडिया ए खिलाफ 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन, वह 8 रनों से अपने शतक से चूक गए. जबकि पहले मैच में इंडिया सी के खिलाफ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चांस दें सकते हैं.

3. हर्षित राणा

भारतीय टीम को जल्द ही एक तेज गेंदबाज मिलने वाला है जो जसप्रीत बुमराह की तरह अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच जीताने का माद्दा रखता है. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि हर्षित राणा (Harshit Rana) है. जिन्होंने इस सास केकेआर को आईपीएल 2024 में खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2025) से पहले हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी में कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. दूसरे मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि इससे पहले इंडिया सी के खिलाफ मैच में 4 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़े: 4,4,4,4,4,4…, शुभमन गिल की जगह लेते ही इस ओपनर ने बजाई गेंदबाजों की बैंड, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक

ind vs aus Ajit Agarkar devdutt padikkal Musheer Khan Border Gavaskar Trophy 2025