विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से खौफ खाते है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका का भारत के साथ कड़ा इम्तिहान खत्म हो गया है। दक्षिण अफ्रीका को अपने ही देश में भारत के हाथों वनडे और टी-20 सीरीज गंवानी पड़ी। अब भारत के दौरे के खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंच चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच जंग होने जा रही है जिसकी शुरूआत 1 मार्च से चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ हो रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डीविलियर्स की चुनौती से सतर्क
ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के भारत के हाथों हार से गिरे मनोबल का फायदा उठाना तो चाहेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी दक्षिण अफ्रीकी टीम से पार पाना इतना आसान नहीं रहेगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी एक से एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों की बात होगी तो विश्व क्रिकेट में सबसे चहेते खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है।
एबी डीविलियर्स अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को कर सकते हैं पस्त
एबी डीविलियर्स की काबिलियत को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ ही पूरा क्रिकेट जगत जानता है। एबी डीविलियर्स वन मैन आर्मी की तरह अकेले दम पर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी यानि पूरी कंगारू टीम एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ी चौकन्नी है।
भले ही 34 साल के एबी डीविलियर्स भारत के खिलाफ खेले तीन वनडे मैचों में कोई कमाल तो नहीं दिखा सके थे, लेकिन एबी के बारे में हर कोई जानता है कि वो अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खेमा एबी डीविलियर्स को लेकर रणनीति बनाने में जुटा
ऑस्ट्रेलिया की टीम विशेष तौर पर एबी डीविलियर्स के खिलाफ तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम डॉट एयू की वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के खिलाफ रणनीति को लेकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले चर्चा कर रहे हैं।
एबी किसी भी कप्तान के लिए हो सकते हैं बुरे सपने की तरह-स्मिथ
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि
"जिस तरह से उन्होंने किया है वो दिन-पर-दिन बहुत ही उल्लेखनीय है। वो जिस तरह से अपना स्कोर बनाते हैं उनके रन मैदान के चारों ओर से आते हैं। इस समय एक कप्तान के तौर पर ये एक बुरे सपने की तरह हो सकता है। वो एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं। वो कुछ सालों से संभवतः विश्व क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।"
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे प्लीज लाइक और शेयर करें।
Tagged:
australia ab devillers