Team India: नए कैलेंडर की शुरुआत हो चुकी है. नए साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर साल बदला है. लेकिन टीम के 3 खिलाड़ियों के लिए सब कुछ वैसा का वैसा ही रहने वाला है. हम आपको भारतीय टीम के 3 ऐसे होनहार खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
जिन्हें क्रिकेट बोर्ड ने नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ये टैलेंटेड खिलाड़ी भारत की जर्सी में खेलने को तरस गए हैं. वहीं अब कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं इन 3 खिलाड़ियों की टीम को कोई जरूरत नहीं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास संन्यास के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी....
1. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर और विराट के चहेते युजवेंद्र चहल चतुर गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी कंसूज गेंदबाजों में एक है. आसानी से बल्लेबाज को रन नहीं देते हैं. लेकिन, मानों भारतीय टीम के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है.
इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ युवा टीम को मैदान पर उतारा. बीसीसीआई ने चहल को इस छोटी टीम के खिलाफ खेलने लायक भी नहीं समझा. ऐसे में 34 वर्षीय चहल की वापसी टीम में मुश्किल दिख रही है. उन्हें कुलदीप यादव, रवि बिश्ननोई और वरूण चक्रवर्ती की वजह से अचानक साइड कर दिया है. चहल को विराट का करीब दोस्त माना जाता है. आईपीएल में RCB के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
2. जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा नाम है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 124 मैचों की 214 पारियों में 443 विकेट चटकाई है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए उनादकट कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने साल 2010 में डेब्यू किया. उसके बाद काफी लंबे समय तक टीम से गायब रहे. लेकिन, किस्मत ने उन्हें साल 2023 में एक चास दिया।
लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ जयदेव अपना वेस्ट नहीं दें सके. 33 साल के जयदेव अब कभी टीम इंडिया जर्सी में खेलते हुए नजर आए. ऐसा संभव नहीं दिखता है. बता दें कि इस खिलाड़ी भारत के लिए 4 टेस्ट मैच3 विकेट ली और 8 वनडे में सिर्फ 9 विकेट अपने खाते में जोड़ पाए.
3. टी नटराजन
इस लिस्ट में आखिरी नाम टी नटराजन का है. 33 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए सिर्फ तीनों प्रारूपों में सिर्फ 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सिर्फ 13 विकेटे ही अपने नाम कर सके. बता दें कि साल 2021 में उन्हें इंजरी हुई थी. घटुने की सर्जरी कराने के बाद उनकी अभी तक टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं हो सकी है.
टी नटराजन सिर्फ आईपीएल के गेंदबाज बनकर ही रह गए. इस होनहार खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. मगर, अब उनका टीम में वापसी कर मुश्किल दिख रहा है. पहले से ही खेल रहे उबरते गेंदबाज उमरान मलिक, आवेश खान, अर्शदीप सिंह को चांस नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में 3 साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी को वापसी की उम्मीद छोड़ ही देनी चाहिए.