पीएसएल में कैच लपकने के बाद इमरान ताहिर ने ऐसे किया सेलिब्रेट, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स

Published - 17 Nov 2020, 10:15 AM

खिलाड़ी

कोविड-19 की वजह से क्रिकेट काफी ज्यादा प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से कई टीमों के बीच होने वाली मैचों की सीरीज भी रद्द हो गई। इसी तरह पाकिस्तान में हर साल होने वाला पाकिस्तान सुपर लीग भी सिर्फ लीग मैचों तक ही खेला जा सका था। अब जाकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ मुकाबले खेले जा रहे है। इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ की इमरान ताहिर चर्चा में आ गए।

इमरान ताहिर ने पाकिस्तान सुपर लीग में बटोरी चर्चा

आईपीएल में इस साल इमरान ताहिर को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन जब वह पाकिस्तान सुपर लीग खेलने पहुंचे तो उन्हे उनकी टीम ने उन्हे अपने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। मैच के दौरान इमरान ताहिर ने एक कैच पकड़ा। फिर उसको जिस तरह से उन्होंने सेलिब्रेशन किया, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए। हालांकि इमरान ताहिर विकेट का सेलिब्रेशन मैदान पर दौड़ लगाकर मनाते हैं लेकिन इस बार नया था।

कराची किंग्स के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर मैच में कराची किंग्स के रन चेज के दौरान चौथे ओवर में इमरान ने डीप स्क्वेयर लेग में शारजील खान का शानदार कैच लपका। जिसके बाद उन्होंने जइस तरह सेलिब्रेशन किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहाँ देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इमरान ताहिर के इस खास सेलिब्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। उनके इस वीडियो के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दिया।

सुपर ओवर में ताहिर की टीम को मिली हार

हालांक यह मैच इमरान ताहिर और उनकी पाकिस्तान सुपर लीग टीम मुल्तान सुल्तांस के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और अंत में मुल्तान सुल्तांस को हार गई।

Tagged:

बीसीसीआई पाकिस्तान सुपर लीग इमरान ताहिर