289 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने मनाया अनोखा जश्न, LIVE मैच में खुशी से भागता हुआ स्टेडियम से पहुंच गया सड़क पर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Imran Tahir ने मनाया अनोखा जश्न, विकेट की खुशी में भागते हुए पहुंच गए सड़क पर

इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू लीग में कई खिलाड़ी अपने शानदार जश्न के लिए जाने जाते है। वहीं कई ऐसे भी है जो अपने जश्न की वजह से क्रिकेट में दोबारा कदम नहीं रख पाए है। ऐसे ही कैरेबियाई देश के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स भी है जो अपने नोट सेलेब्रेशन के लिए जाने जाते है। माना जाता है कि उनका करियर विराट कोहली के एक छक्के के बाद तबाह हो गया था।

उस मैच के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके है। वहीं तबरेज शम्सी भी इस लिस्ट में शामिल है जो अपने जादुई जश्न के लिए जाते है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने अपनी गेंदबाजी और जश्न को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

जश्न मनाते हुए सड़क पर चला गया था मैं- Imran Tahir

publive-image

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर (Imran Tahir) दुनियाभर की लीग में हिस्सा ले चुके है। वह अपने अतरंगी जश्न मनाने के स्टाइल की वजह से जाने जाते है। वह अक्सर विकेट लेने के बाद जोश में दौड़ते हुए जश्न मनाते है। कभी कभार तो खिलाड़ियों को उनके पीछे लंबी दौड़ भी लगानी पड़ जाती थी। इसी बीच उन्होंने अपन शानदार जश्न को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"जश्न में भागना मेरा जुनून है और मुझे नहीं पता कि ये कहां से आता है। करीब 18 साल पहले इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलते समय विकेट लेने के बाद ताहिर जश्न मनाते हुए स्टेडियम से बाहर चले गए थे। वो सड़क पर पहुंच गए थे। जब मैं मैदान के अंदर लौटा तो हर कोई हंस रहा था। मैं अपने इस जश्न को सालों साल बाद भी याद करता रखूंगा।"

Imran Tahir का करियर रिकॉर्ड

publive-image

इमरान ताहिर (Imran Tahir) का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। हालांकि, जन्म के कुछ समय बाद वह साउथ अफ्रीका में जाकर रहने लगे थे और वहीं से ही वह अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व किया है। इमरान ने टेस्ट (20), वनडे (107) और टी20 (38) में क्रमश: 57, 173 और 73 विकेट चटकाए है।

csk imran tahir South Africa team Tabraiz Shamsi Cricketer