Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) के लिए विश्व कप 2023 बेहद निराशाजनक रहा है. अफ्रीका ने बेशक बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है लेकिन बवूमा ने अपनी बल्लेबाजी से न सिर्फ निराश किया है बल्कि टीम पर अनावश्यक दबाव भी बढ़ाया है. बवूमा की खराब फॉर्म का दौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी जारी रहा जिसके बाद टीम के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का गुस्सा का उनपर फूट पड़ा.
टेंबा बवूमा को इमरान ताहिर ने लताड़ा
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. अफ्रीकी क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे बवूमा इस अहम मैच में चलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बवूमा की जमकर आलोचना हुई और ये आलोचना किसी और ने नहीं बल्कि टीम के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने की.
आप फिट नहीं तो क्यों खेले?
सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में शून्य पर अपना विकेट गंवाने वाले टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) पर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, 'जब आप फिट नहीं है और फॉर्म में नहीं हैं तो आपको इस मैच में नहीं खेलना चाहिए था. उसे मौका देना चाहिए था जो फॉर्म में है और प्रदर्शन कर रहा है. अनफिट होते हुए भी प्लेइंग XI में होना और फिट खिलाड़ी को बाहर रखना एक तरह से मुल्क के साथ धोखा है. ऐसे मौके पर आपको 200 प्रतिशत देना चाहिए या उसे मौका देना चाहिए जो ऐसा कर सके लेकिन आपने प्लेइंग XI में खुद को रखते हुए देश के साथ गलत किया है.' बता दें कि टॉस के दौरान बवूमा के लंगड़ते हुए देखा गया था.
https://twitter.com/Cric_bose/status/1725096136170680409
विश्व कप में निराशाजनक आंकड़ा
टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) को तकनीकी रुप से काफी मजबूत बल्लेबाज माना जाता है लेकिन विश्व कप 2023 में उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. 8 मैचों की 8 पारियों में वे सिर्फ 145 रन बना पाए हैं. उनकी असफलता ने जहां टीम पर दबाव बढ़ाया है वहीं रेजा हेंड्रिक्स जैसा खिलाड़ी भी प्लेइंग XI में जगह बनाने में नाकाम रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, वर्ल्ड कप के बाद नंबर-3 पर नहीं खलने देगा कमी
ये भी पढ़ें- शाहरुख़-नीता अंबानी समेत इन फ्रेंचाइजियों ने लिया कड़ा एक्शन, अचानक 49 खिलाड़ियों को टीम से निकाला