Imran Khan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था, जोकि ड्रॉ रहा है. पाकिस्तान तकरीबन इस मुकाबले को खो बैठा था लेकिन, बाबर आज़म की मैराथन पारी और उनके टीम के बल्लेबाज़ों की सॉलिड मेंटालिटी ने पाकिस्तान को मैच हारने से बचा लिया. बाबर आज़म ने मैच की दूसरी पारी में शानदार 196 रन की पारी खेली. ऐसे में पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान (Imran Khan) ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है.
Imran Khan ने की बाबर आज़म की तारीफ
Congratulations to Babar Azam for leading the Pak team in a tremendous fightback with a superb captain's inning & world class batting display; & congratulations to the rest of the team too in the way they fought back, especially Rizwan & Shafique.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 17, 2022
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने खेल के चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को भी घोषित कर दिया. जिसके चलते पाकिस्तान के सामने 506 रन का बड़ा लक्ष्य था. ऐसे में सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान बाबर आज़म के बीच 200 से उपर रन की पार्टनरशिप हुई. मैच ड्रॉ कराने में इस पार्टनरशिप ने अहम भूमिका निभाई है. अंत में मोहम्मद रिज़वान ने आकर भी नाबाद 104 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को पूरी तरह से खेल में जीवित रखा.
ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री (Imran Khan) ने बाबर आज़म समेत अपने अन्य खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. इमरान ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि,
"ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त फाइटबैक करने और शानदार कप्तानी पारी खेलने के लिए बाबर आजम को बधाई और बाकी टीम को भी शुभकामनाएं, जिस तरह उन्होंने मैच में वापसी की. खासकर मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक."
इमरान खान ने बताया आखिर क्यों नहीं देख पाए मैच
Unfortunately I could not watch this match as I am fighting on another front against match fixing where huge amounts of money are being used to lure my players!
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 17, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने खिलाड़ियों की तारीफ करने के बाद एक और ट्वीट शेयर किया, जो इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इमरान ने उस ट्वीट में लिखा कि वो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच नहीं देख पाए क्योंकि वह उस समय मैच फीक्सिंग के खिलाफ लड़ रहे थे.
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि,
"दुर्भाग्य से मैं इस मैच को नहीं देख सका. क्योंकि मैं मैच फिक्सिंग के खिलाफ एक और मोर्चे पर लड़ रहा हूं, जहां मेरे खिलाड़ियों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में धन का इस्तेमाल किया जा रहा है!"
बहरहाल, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच 21 मार्च से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वो इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ की विजेता बन जाएगी.