Imran Khan के इस फैसले से 'पाक खिलाड़ी' हुए बेरोजगार, हफीज ने बताई मामले की पूरी सच्चाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Imran Khan के इस फैसले से 'पाक खिलाड़ी' हुए बेरोजगार, हफीज ने बताई मामले की पूरी सच्चाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) किसी ना किसी बात के लिए विवाद और  सुर्खियों में बना रहता है. दरअसल मामला यह है कि पीसीबी ने दो साल पहले प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के निर्देश पर विभागीय और बैंक टीम की भूमिका खत्म कर दी थी. पाक पूर्व खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट से विभागीय और बैंक टीम को खत्म करने के फैसले की आलोचना करते हुए पाक सरकार बहुत बड़ा आरोप लगाया हैं.

हफीज ने सरकार के इस फैसले पर जताया दुख

mohammad hafeez

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया के अलावा घरेलू क्रिकेट में टीम की संख्या घटाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. मीडिया से बातस करते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के निर्देश पर विभागीय और बैंक टीम की भूमिका खत्म कर दी थी. इसके कारण कई घरेलू क्रिकेटर बेरोजगार हो गए और उनका कोई भविष्य नहीं है.इमरान जब स्वयं क्रिकेट खेला करते थे, उन्हें तो इस बात का इल्म होना चाहिए. मोहम्मद हफीज ने प्रधानमंत्री इमरान खान के इस फैसले पर नाराजगी तजाते हुए कहा कि

"मौजूदा प्रक्रिया सही नहीं है क्योंकि मौजूदा समय में पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव चयन प्रणाली के तहत होता है और पीसीबी अध्यक्ष के चयन के लिए यह प्रक्रिया सही नहीं है. पीसीबी अध्यक्ष राजनीतिक आधार पर चुना जाता है और जिस अध्यक्ष का चयन राजनीति रूप से होता है वह क्रिकेट बिलकुल नहीं समझता".

मोहम्मद हफीज कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

Mohammad-Hafeez-retires-Pakistani-veteran-cricketer-left-cricket-at-the

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान के लिए तकरीबन  18 साल क्रिकेट खेला. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी शानदार खेल दिखाया. इन्होंने कई बड़े मैचों में अपने दम पर पाकिस्तान टीम को जीत की दहलीज तप पहुंचाया है. 17 अक्टूबर 1980 को सरगोधा में अपनी आँखें खोलने वाले मुहम्मद हफीज ने 3 अप्रैल 2003 को शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. और 3 जनवरी 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट, 218 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3652 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट लिए. वहीं वनडे में 6614 रन और 139 विकेट अपने नाम किए तो टी20 में 2514 रन के साथ 61 विकेट लिए. वे आखिरी बार पाकिस्तान के लिए अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे.

Imran khan Mohammad Hafeez PAKISTAN TEAM