एशिया कप से पहले अपने ही साजिश में फंसे पाकिस्तानी कप्तान, जेल जाने की आन पड़ी है नौबत!

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Pakistan team former cricketer imran khan might go to jail

Imran Khan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है. राजनीतिक रूप से देश में काफी उठा-पटक का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व विश्व कप विजेता क्रिकेटर इमरान खान आज कल अपने बेतुके बयान के चलते चर्चा में बने हुए है. काफी समय से उनके खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहा है पीएम की कुर्सी जाने के बाद से इमरान खान पूरी तरह बौखला गए हैं. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला है जिसके चलते उन्हें आगामी हफ़्तों में जेल की हवा खानी भी पड़ सकती है.

पूर्व क्रिकेटर Imran Khan ने दे दी खुलेआम धमकी

publive-image

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने लंबे समय तक देश के लिए क्रिकेट खेला है. वो इकलौते विश्व कप जीतने वाले कप्तान हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने राजनीति में अपने कदम रखे. चुनाव जीतने के बाद वो देश के प्रधानमंत्री भी बने लेकिन अपने कामों की जगह वो अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहे. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने एक महिला मजिस्ट्रेट को धमकी दे डाली है.

जाने क्या है पूरा मामला

Imran Khan Imran Khan

बता दें की इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के नेता शाहबाज गिल को हाल ही में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने गिल की रिमांड और और बढ़ाने की बात कही जिसे जज साहिबा ने मान लिया. जिला कोर्ट की जज जेबा चौधरी ने रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया. जिसके बाद इमरान खान उन पर भड़क गए. खान ने उन्हें धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा, "मजिस्ट्रेट साहिबा ज़ेबा आप भी तैयार हो जाएं, आपके ऊपर भी हम एक्शन लेंगे."

खानी पड़ सकती है जेल की हवा

publive-image

किसी जज को धमकी देने के मामले में इमरान खान (Imran Khan) को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज ने इमरान के खिलाफ़ कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भी जारी कर दिया है. वहीं, पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के अनुसार, सिंध हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस शैक उस्मानी ने कहा है कि इमरान अगर अवमानना मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह महीने की जेल हो सकती है.

Pakistan Cricket Team Imran khan Asia Cup 2022