पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और 1992 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने इंग्लैंड के बीच पाकिस्तान खेले गए फाइनल मुकाबले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना था. लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 137 रनों का बचाव करते अच्छा प्रदर्शन किया. इस बात से खुश होकर इमरान खान भी बड़ी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पाए.
Imran Khan ने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़े ही नाटकीय दम पर टी20 विश्व के फाइनल में पहुंची थी. क्योंकि इसी तरह 1992 में पाकिस्तान की टीम शुरूआती दोनों मुकाबले हारने के बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन बाबर सेना इमरान खान (Imran Khan) की तरह वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा,
"बहुत दिनों के बाद क्रिकेट देख रहा था. मैं विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण, जो मैंने आज देखा, वह दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है. हमारी टीम अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है."
पाकिस्तान की गेंदबाजी में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज
पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए. यह स्कोर मैच जीतने लिए बेहद कम था. अगर पाकिस्तान की टीम 16-165 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लेती तो मैच में बने रहने के चांस रह सकते थे, लेकिन इस मैच में भी बाबर और रिजवान के आउट हो जाने के बाद मिडिल ऑर्डर फिर ताश के पत्तों की ढय गया. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अंतिम क्षण लक इंग्लिश बल्लेबाजों की नाक में दम किए रखा. वहीं इमरान खान (Imran Khan) ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
"मैं अपनी टीम को आखिरी सांस तक लड़ने के लिए कहता था. अपना बेस्ट दीजिए, लेकिन जब परिणाम आता है और आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया होता है तो यह ऊपरवाले की इच्छा है. शाहीन अफरीदी जिस तरह से चोटिल हुए, वो आपके हाथ में हीं है, इस बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता. दुर्भाग्य से, यह उस समय हुआ जब मैच बहुत ही महत्वपूर्ण चरण में था और शाहीन अंतर पैदा कर सकते थे."