विराट कोहली से कई गुना बेहतर बल्लेबाज हैं 'रोहित शर्मा', जानिए पाक खिलाड़ी ने ऐसा क्यों कहा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट कोहली से कई गुना बेहतर बल्लेबाज हैं 'रोहित शर्मा', जानिए पाक खिलाड़ी ने ऐसा क्यों कहा 

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली की खराब फॉर्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि पिछले लगभग 3 सालों से कोहली ने कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग तेज होने लगी है. वहीं पाक खिलाड़ी इमाम उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी में तुलना करते हुए अपनी राय रखी.

इमाम उल हक ने Rohit Sharma की जमकर की तारीफ

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विश्वभर में टीम इंडिया का नाम रौशन किया है. दोनों ही खिलाड़ियों की अपनी-अपनी क्लास है, लेकिन इमाम उल हक (Imam ul haq) रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने हिटमैन की तारीफों के पुल बांधते हुए समा न्यूज से बातचीत में कहा,

'मुझे लगता है कि जो टैलेंट रोहित शर्मा के पास है वो विराट कोहली में नहीं. मैंने दोनों को खेलते हुए देखा है और मुझे लगता है कि रोहित शर्मा रीप्ले में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके पास गेंद को खेलने का बहुत समय है. रोहित को देखकर मुझे पहली बार बता चला कि टाइमिंग का क्या मतलब होता है. मैं ज्यादातर प्वाइंट पर फील्डिंग करता हूं और वहीं से देखकर मुझे पता चला’

आखिर कब चलेगा विराट का बल्ला ?

publive-image Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनके खराब फॉर्म के चलते कोहली की दमदार पारियों को नहीं भुलाजा जा सकता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्या-क्या नहीं किया है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. खैर! कोई बात नहीं उतार-चढ़ाव हर खिलाड़ी के जीवन में आता है. मगर बड़ा सवाल यह कि अब आखिर कब चलेगा विराट का बल्ला?

विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाता है, क्योंकि हर सीरीज में उसके बल्ले से कम से कम एक शतक तो जरूर देखने को मिलता था. वहीं इन दिनों विराट अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. 70 शतक लगा चुके विराट ने लगभग 3 सालों से शतक नहीं लगाया है. जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.

अब विराट कोहली चोटिल भी हो गए हैं. ग्रोइन इंजरी के चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए. दूसरे वनडे में भी उनके बाहर बैठने की आशंका है. ऐसे में फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करना अपने आप से ही बड़ी बेईमानी होगी. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

Imam Ul Haq