T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खूंखार खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, 4 महीने पहले क्रिकेट को कहा था अलविदा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Imad Wasim takes U-turn from retirement before T20 World Cup 2024
  • टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए आईसीसी ने इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को ज़िम्मेदारी सौंपी है. टूर्नामेंट का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. इस बार कुल 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं.
  • टूर्नामेंट में अब 2.5 महीने का समय बचा है ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले एक खूंखार ऑलराउंडर ने संन्यास से यू टर्न ले लिया है.
  • इस खिलाड़ी ने 4 महीना पहले ही इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन विश्व कप को देखते हुए इस खिलाड़ी ने संन्यास से यू टर्न लेने का फैसला किया है.

T20 World Cup 2024 से पहले संन्यास से यू टर्न

  • पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim)ने टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले संन्यास से यू टर्न लिया है.
  • समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इमाद ने अपना नाम टी-20 विश्व कप चयन के लिए उपल्बध बताया है.
  • इमाद ने हाल ही में खेली गई पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था फाइनल में पांच विकेट लेकर अपनी टीम इस्लामाबाद युनाइटेड को जीत दिलाई थी.
  • इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में भी खासा कमाल का प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी मैच में अहम योगदान निभाया था. पीएसएल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऐसी खबरे सामने आ रही थी इमाद संन्यास से यू टर्न ले सकते हैं.

फाइनल में की थी शर्मनाक हरकत

  • इस्लामाबाद युनाइटेड की ओर से फाइनल खेल रहे इमाद वसीम ड्रेसिंग रुम में शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए थे.
  • उन्होंने मैच के दौरान सरेआम सिगरेट पी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम करते हुए तीसरी बार पीएसएस का खिताब जीता था.
  • इमाद की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जनकर आलोचना हुई. फैंस का मानना था कि वरिष्ठ खिलाड़ी को इस प्रकार की हरकत करना ज़ेब नहीं देता है.

ऐसा रहा था प्रदर्शन

  • इमाद वसीम ने पाकिस्तान सुपर लीग में इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में पेशावर ज़ालमी के खिलाफ 59 रनो की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
  • इसके अलावा मुल्तान सुल्तान के खिलाफ भी उन्होंने लीग मैच में 30 रनों का अहम योगदान दिया था.
  • वहीं फाइनल में भी उन्होंने 19 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ भी 3 विकेट झटके थे. इमाद ने पीएसएल के आखिरी 10 मैच में 126 रन बनाए थे.
  • इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी अपने नाम किया था. खास बात ये रही कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाज़ी की थी.

पाकिस्तान के लिए साल 2023 में खेला आखिरी मुकाबला

  • 35 वर्षीय इमाद ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2020 में खेला था. इसके अलावा उन्होंने आखिरी टी-20 मैच साल 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.
  • उन्हें एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 से नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. ऐसे मे उन्होंने नंवबर 2023 में संन्यास का ऐलान कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी जगह पर युवा खिलाडियों को मौका दिया था.
  • हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इमाद को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम में चुना जाता है या नहीं.

ये 20 टीमें लेंगी हिस्सा

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में इस बार आईसीसी ने कुल 20 टीमों को जगह दी है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा.
  • इन 20 टीमों में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें शामिल हैं.

ऐसा रहा है इमाद वसीम का इंटरनेशल करियर

  • इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच में 42.86 की औसत के साथ 986 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान इमाद ने 5 अर्धशतक भी अपने नाम किया है.
  • वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 44 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 66 टी-20 मैच में इमाद ने अपने बल्ले से खासा प्रभावित नहीं किया है. उन्होंने 15.18 की औसत के साथ 486 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा 65 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इमाद ने साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था और सरफराज़ खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम किरदार प्ले किया था.

ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल

ये भी पढ़ें: इन 2 शख्स की वजह से आज आपस में लड़ रहे हैं रोहित-हार्दिक, इन्हीं की भड़काई हुई है पूरी आग

Imad Wasim T20 World Cup 2024 PSL 2024