Mohammad Hafeez: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी 20 विश्व कप 2024 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान को जहां अमेरिका ने शिकस्त दी वहीं दूसरे मैच में भारत के हाथों टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ जीत के लिए जरुरी 120 रन भी पाकिस्तान नहीं बना सकी.
पाकिस्तान को भारतीय गेंदबाजों ने 113 रन पर रोककर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में घोर निराशा है और पूर्व क्रिकेटर मौजूदा टीम के खिलाड़ियों पर जुबानी जंग छेड़े हुए हैं. पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने टीम के 2 खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच डील का खुलासा किया है.
Mohammad Hafeez ने इन 2 खिलाड़ियों पर लगाया आरोप
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ईमाद वसीम (Imad Wasim), मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच डील का आरोप लगाया है.
- हफीज ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सिर्फ पैसे की लालच में खेल रहे हैं. 6 महीने पहले जब मैं टीम का निदेशक था तब इनसे पाकिस्तान के लिए खेलने को लेकर बातचीत हुई थी.
- उस समय इनका कहना था कि इन्हें लीग क्रिकेट खेलनी है. वे मुल्क के लिए नहीं खेलना चाहते. अब इस समय कोई लीग नहीं चल रही है इसलिए ये पाकिस्तान के लिए खेलने आ गए. इन दोनों खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच जरुर कोई न कोई डील है. ये डील सिर्फ विश्व कप तक खेलने की हो सकती है.
🚨 "PCB did deal with Amir Imad!" - Shocking revelation by angry Hafeez! #T20WorldCup pic.twitter.com/TITVU9TOiJ
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) June 10, 2024
अन्य खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी
- मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा कि 4 साल पहले संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और लंबे समय से सिर्फ लीग क्रिकेट खेल रहे और घरेलू क्रिकेट से दूर रहे ईमाद वसीम (Imad Wasim) को टीम में लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गलती की है.
- अगर ये खिलाड़ी 3-4 साल के लिए उपलब्ध हैं तो ठीक है लेकिन सिर्फ विश्व कप के लिए इन्हें टीम में लाया गया है तो ये उन हजारों घरेलू क्रिकेटरों के साथ ज्यादती है जो नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर रहे हैं हफीज
- मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर हाल ही में गई पाकिस्तान टीम के हेड कोच और निदेशक की भूमिका में भी वे थे.
- 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हफीज के नाम 55 टेस्ट में 10 शतक लगाते हनए 3652 रन और 53 विकेट, 2018 वनडे में 11 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 6614 रन और 139 विकेट, 119 टी 20 में 2514 रन और 61 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोले- “मेरा करियर अब खत्म हो गया..”