"VIDEO: "BH#@$ को अब बाउंसर कराओ", इमाद वसीम ने पार की बेशर्मी की सारी हद, 20 साल के लड़के को दी गंदी गालियां

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Imad Waseem ने पार की बेशर्मी की सारी हद, 20 साल के लड़के को दी गंदी गालियां

Imad Wasim: पाकिस्तान में खेले जा रहे PSL 2023 के 8वें सीजन में कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाला देखने को मिल रहा है. तकरीबन एक सप्ताह पहले गद्दाफी स्टेडियम के पास से चोरों ने लाखों रूपये का सामान उड़ा दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान की सिक्योरिटी को लेकर काफी किरकिरी हुई थी.

वही इस बार पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने नापाक हरकत करते अपने देश की क्रिकेट को शर्मसार करने काम किया. यह घटना 26 फरवरी का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच नेशनल स्टेडियम खेले गए मुकाबले में देखने को मिली.

लाइव मैच में Imad Wasim ने की नापाक हरकत

Imad Wasim

Imad Wasim

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में 26 फरवरी का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स (Karachi Kings vs Multan Sultans) के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया. कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम (Imad Wasim) की अगुवाई वाली टीम ने यह मैच भले ही 66 रनों से  लिया हो, लेकिन उनके व्यवहार के सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.

दरअसल जब मुल्तान सुल्तांस के युवा खिलाड़ी एहसानुल्लाह खान (Ehsanullah khan) बल्लेबाजी कर रहे थे तो इमाद वसीम (Imad Wasim) लाइम मैच लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इस ''भड़***### को पूरी डिलिवरी मत कराओ, केवल बाउंसर फेंकों'. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

Imad Wasim इससे पहले दे चुके हैं ऐसी घटना को अंजाम

Imad Wasim (Photo Source: Twitter)

इमाद वसीम (Imad Wasim) पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के लिए 50 से ज्यादा मैचों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्हें इस तरह की हरकत मैदान शौभा नहीं देती है. अगर कोई जूनियर खिलाड़ी यह गंदी हरकत करता तो समझ आती है लेकिन सीनियर खिलाड़ी इमाद से इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती थी.

बतादें उन्होंने इस तरह की घटना को पहली बार अंदाम नहीं दिया है. वह इससे पहले साल 2022 में  PSL 2022 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच के दौरान इमाद ने अपशब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद उन पर पीएसएल के नियम का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया था. उसके बावजूद भी उन पर कोई असर होता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन! पैट कमिंस की गलतियों को सुधारेंगे स्टीव स्मिथ, प्लेइंग-XI में इन 3 मैच विनर को देंगे मौका

Imad Wasim psl 2023