Imad Wasim: पाकिस्तान में खेले जा रहे PSL 2023 के 8वें सीजन में कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाला देखने को मिल रहा है. तकरीबन एक सप्ताह पहले गद्दाफी स्टेडियम के पास से चोरों ने लाखों रूपये का सामान उड़ा दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान की सिक्योरिटी को लेकर काफी किरकिरी हुई थी.
वही इस बार पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने नापाक हरकत करते अपने देश की क्रिकेट को शर्मसार करने काम किया. यह घटना 26 फरवरी का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच नेशनल स्टेडियम खेले गए मुकाबले में देखने को मिली.
लाइव मैच में Imad Wasim ने की नापाक हरकत
Imad Wasim
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में 26 फरवरी का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स (Karachi Kings vs Multan Sultans) के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया. कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम (Imad Wasim) की अगुवाई वाली टीम ने यह मैच भले ही 66 रनों से लिया हो, लेकिन उनके व्यवहार के सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.
दरअसल जब मुल्तान सुल्तांस के युवा खिलाड़ी एहसानुल्लाह खान (Ehsanullah khan) बल्लेबाजी कर रहे थे तो इमाद वसीम (Imad Wasim) लाइम मैच लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इस ''भड़***### को पूरी डिलिवरी मत कराओ, केवल बाउंसर फेंकों'. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Imagine being intimidated by a 20 year old, Imad Wasim is the biggest loser I’ve seen in a long time. Swearing and abusing number 11 Ihsanullah just because his team couldn’t play short balls? Despite comfortable winning the game, he wanted to hurt a kid…pic.twitter.com/ZKo0irGUtc
— Raz Khan (@razkhan789) February 26, 2023
Imad Wasim इससे पहले दे चुके हैं ऐसी घटना को अंजाम
इमाद वसीम (Imad Wasim) पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के लिए 50 से ज्यादा मैचों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्हें इस तरह की हरकत मैदान शौभा नहीं देती है. अगर कोई जूनियर खिलाड़ी यह गंदी हरकत करता तो समझ आती है लेकिन सीनियर खिलाड़ी इमाद से इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती थी.
बतादें उन्होंने इस तरह की घटना को पहली बार अंदाम नहीं दिया है. वह इससे पहले साल 2022 में PSL 2022 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच के दौरान इमाद ने अपशब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद उन पर पीएसएल के नियम का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया था. उसके बावजूद भी उन पर कोई असर होता हुआ दिखाई दे रहा है.