Quinton de Kock: विश्व कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज इस समय 2-2 से बराबरी पर है. इस समय साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में 122 रन से दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-2 से जीत लिया. लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने कुछ ऐसा बयान दे दिया. जिसके बारे में जानने के बाद तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. अपने वनडे संन्यास के आखिरी मैच में उन्होंने अपनी उम्र को लेकर अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दी.
मैं 20 साल का हूं- Quinton de Kock
किसी खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल समय क्रिकेट को अलविदा कहना होता. यह फैसला लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए दुखदायी होता है. लेकिन यह हकीकत है कि एक ना एक दिन क्रिकेट से सन्यास लेना पड़ता है. साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने 17 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला. इस दौरान डी कॉक ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"मेरा शरीर कहता है कि मैं 40 साल का हूं, मेरी आईडी कहती है कि मैं 31 साल का हूं और मैं अभी भी मानसिक रूप से हर समय ऐसा दिखाने की कोशिश करता हूं जैसे मैं 20 साल का हूं"
साउथ अफ्रीका के लिए तीनों प्रारुप में खेले
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) साउथ अफ्रीका के तीनों प्रारुपों में खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अफ्रीका को काफी मैच जीताए हैं. डी कॉक ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वह टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा वह दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं.
बता दें क्विंटन डी कॉक ने अफ्रीका के लिए 55 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 38.82की औसत से 3300 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. 144 वनडे मैचों में 6149 रन और 80 टी20 मैचों में 2277 रन बनाए हैं.
Quinton De Kock said, "my body says I'm 40, my ID says I'm 31 and I still mentally try to act like I'm a 20 year old all the time". pic.twitter.com/LmRYQadYVB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023