PHOTOS: भारतीय कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड रह चुकी इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने अब अपने हॉट तस्वीरों से मचाई सनसनी

Published - 07 Nov 2022, 05:05 AM

PHOTOS: भारतीय कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड रह चुकी इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने अब अपने हॉट तस्वीरों...

11 दिसंबर 2017 को ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से इटली के मिलान शहर में जाकर गुपचुप शादी की थी.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दुसरे को पिछले चार साल से डेट कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अपने इस लंबे अफेयर को शादी के पवित्र बंधन में बांध लिया था.

लेकिन कोहली 2 साल तक इस अभिनेत्री को भी कर चुके है डेट

शायद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों को हैरानी होगी, लेकिन यह बात कही हद तक सही है, कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अनुष्का शर्मा से पहले लगभग दो साल तक फिल्म 'पुरानी जींस' की अभिनेत्री इजाबेल लिटे को भी डेट कर चुके है. खुद इजाबेल अपने को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक खास दोस्त बताती है.

इनदिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचा रही है सोशल मिडिया में सनसनी

आपकों बता दे, कि अभिनेत्री इजाबेल लिटे इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मिडिया सनसनी मचा रही है. वह इनदिनों अपने बोल्ड फोटोशूट करा रही है और अपनी इन बोल्ड तस्वीरों को जमकर सोशल मिडिया में पोस्ट कर रही है.

अब कोहली को मानती है अपना अच्छा दोस्त

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजाबेल और कोहली ने एक-दुसरे को करीब दो साल तक डेट किया है. यह बात इजाबेल ने खुद 2014 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी कि वह विराट कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी.

आपकों यह भी बता दे, कि दोनों की साथ घूमते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी इस फोटो में विराट कोहली इजाबेल का पर्स अपने हाथ में लिए हुए भी नजर आ रहे थे.

इजबले का यह बयान अनुष्का व कोहली के फैंस के लिए बेहद चौकाने वाला था. जिसके जरिये काफी लंबे समय तक वह सुर्खियों में रही थी. हालाँकि, बाद में उन्होंने लोगो को यह भी बताया कि अब दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है. इजाबेल अब कोहली को अपना एक अच्छा दोस्त बताती है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी कर चुकी है डेट

कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजाबेल ने कुछ समय बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी डेट किया है. हालाँकि, बाद में उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, कि सिद्धार्थ उनके सिर्फ एक अच्छे दोस्त है.

फिलहाल अब इजाबेल, मार्सेल रीमर के साथ है रिलेशनशिप में

आपकों बता दे, कि फिलहाल अब इजाबेल किसी विदेशी को ही डेट कर रही है. इजाबेल, मार्सेल रीमर के साथ रिलेशनशिप में है.

यहाँ देखे इजाबेल की कुछ दिलचस्प तस्वीरें

Tagged:

Virat Kohli india cricket team