VIDEO: दो मुल्कों का प्यार, चोट पहुंचाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने अफगानी बल्लेबाज को लगाया गले, दिल छूने वाला VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
दो मुल्कों का प्यार, चोट पहुंचाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने अफगानी बल्लेबाज को लगाया गले, दिल छूने वाला VIDEO वायरल

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफग़ानिस्तान के बीच खेली गई तीन टी-20 सीरीज़ को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले में दोनो टीमों के बीच तनाव का माहौल देखने के मिला था. लेकिन इस सीरीज़ को बाद दोनों टीमों के बीच दोस्ती का माहौल देखने को मिला. मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ बूरी तरह लहू-लुहान हो गए थें जिसके बाद एक खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है.

दोनों टीम के खिलाड़ियों ने किया स्वागत

publive-imageदरअसल क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया है. जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी एक दुसरे का गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए नज़र आर रहे हैं. बता दें की तीसरे टी-20 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह जारदान को एक तीखी बाउंसर मारा था. जिसके बाद नजीबुल्लाह की गर्दन पर चोट लगी थी और वह लहू-लुहान हो चुके थें. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो गई थी. हालांकि इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ी एक दुसरे को गले लगाते हुए भी नज़र आएं.

वायरल हो रहा है वीडियो (PAK vs AFG)

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी एक दुसरे के साथ गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज़ इहसानुल्लाह (Ihsanullah) और अफगान बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह एक दुसरे के साथ खुशी से गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नजीबुल्लाह अपनी ठुड्डी पर पट्टी बांधकर घुम रहे हैं. और दोनों टीम के खिलाड़ी एक दुसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

खेल भावना को दर्शाता ये वीडिया (PAK vs AFG)

अकसर मैदान पर खिलाड़ी एक दुसरे के साथ दुर्यव्वहार करते नज़र आते हैं लेकिन सोशल मीडियो पर मौजुद ये वीडियो खेल भावना को दर्शाता है. बहरहाल मैच की बात करे तो शारजाह में खेले गए आख़िरी मुकाबले (PAK vs AFG) को पाकिस्तान ने 66 रन से जीत लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए थें. जवाब में अफग़ानिस्तान 116 रन पर ही ढ़ेर हो गई थी.

यह भी पढ़े: AFG vs PAK: राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर T20 सीरीज पर 2-1 से दर्ज की बड़ी जीत 

pak vs AFG