PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफग़ानिस्तान के बीच खेली गई तीन टी-20 सीरीज़ को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले में दोनो टीमों के बीच तनाव का माहौल देखने के मिला था. लेकिन इस सीरीज़ को बाद दोनों टीमों के बीच दोस्ती का माहौल देखने को मिला. मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ बूरी तरह लहू-लुहान हो गए थें जिसके बाद एक खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है.
दोनों टीम के खिलाड़ियों ने किया स्वागत
दरअसल क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया है. जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी एक दुसरे का गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए नज़र आर रहे हैं. बता दें की तीसरे टी-20 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह जारदान को एक तीखी बाउंसर मारा था. जिसके बाद नजीबुल्लाह की गर्दन पर चोट लगी थी और वह लहू-लुहान हो चुके थें. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो गई थी. हालांकि इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ी एक दुसरे को गले लगाते हुए भी नज़र आएं.
वायरल हो रहा है वीडियो (PAK vs AFG)
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी एक दुसरे के साथ गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज़ इहसानुल्लाह (Ihsanullah) और अफगान बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह एक दुसरे के साथ खुशी से गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नजीबुल्लाह अपनी ठुड्डी पर पट्टी बांधकर घुम रहे हैं. और दोनों टीम के खिलाड़ी एक दुसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
Exchanges between the sides following the completion of the T20I series in Sharjah 🇵🇰🇦🇫#SpiritOfCricket | #AFGvPAK pic.twitter.com/nfzFCeMOLW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 27, 2023
खेल भावना को दर्शाता ये वीडिया (PAK vs AFG)
अकसर मैदान पर खिलाड़ी एक दुसरे के साथ दुर्यव्वहार करते नज़र आते हैं लेकिन सोशल मीडियो पर मौजुद ये वीडियो खेल भावना को दर्शाता है. बहरहाल मैच की बात करे तो शारजाह में खेले गए आख़िरी मुकाबले (PAK vs AFG) को पाकिस्तान ने 66 रन से जीत लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए थें. जवाब में अफग़ानिस्तान 116 रन पर ही ढ़ेर हो गई थी.