VIDEO: 6,6,6.., धोनी ने जिसे समझा नकारा, उसी खिलाड़ी ने की गेंदबाजों की कुटाई, महज 8 गेंदों में ठोक डाले इतने रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rajvardhan Hangargekar scored 23 runs in 8 balls in mpl 2023

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर महाराष्ट्र में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है. इस लीग में कई बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जो IPL और भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से धमाल मचा चुके हैं. 16 जून को इगल नासिक टाइटंस और छत्रपति संभाजी किंग्स के बीच मैच खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने ही गेंदबाजों की कुटाई कर दी. ये वही खिलाड़ी है जिसे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ज्यादा मौके नहीं दिए और अब ये खिलाड़ी धमाकेदार बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर छाया है. आईए हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं और वो वीडियो भी दिखाते हैं जिसमें इस गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है.

गेंदबाजों के लिए काल बना ये खिलाड़ी

MPL 2023-Rajvardhan Hangargekar

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में नजरअंदाज हुए हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो छत्रपति संभाजी किंग्स की कप्तानी कर रहे राजवर्धन हांगरेकर (Rajvardhan Hangargekar) हैं. राजवर्धन हांगरेकर एमपीएल (MPL 2023) में जब इगल नासिक टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरे तो एक समय के लिए ऐसा लगा जैसे वे एक गेंदबाज नहीं बल्कि वो बल्लेबाज हैं जो अपनी पावर हिटींग से मैच बदल देता है. राजवर्धन हांगरेकर ने सिर्फ 8 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 21 रन बनाए. इस विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर वे छाए हुए हैं.

यहां देखें Video:-

डकवर्थ लुईस नियम से आया मैच का फैसला

MPL 2023

राजवर्धन हांगरेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने बेशक 8 गेंदों पर 21 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच में छत्रपति संभाजी किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इगल नासिक टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाए. इसके जवाब में हांगरेकर की कप्तानी वाली छत्रपति संभाजी किंग्स 15 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाए थे तभी मैच खराब मौसम की वजह से रोका गया और इगल नासिक टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 4 रन से विजेता घोषित किया गया.

सीएसके के लिए ऐसा था प्रदर्शन

Rajvardhan Hangargekar

21 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हांगरेकर (Rajvardhan Hangargekar) के लिए IPL 2023 उनका डेब्यू सीजन था. उनकी खुशकिस्मती रही उन्हें पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का मौका मिला. हालांकि इस सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें सिर्फ 2 मैच में खेलने का मौका दिया था औक उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. सीएसके के लिए खेल पाने का ही परिणाम रहा कि महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) में उन्हें छत्रपति संभाजी किंग्स की कप्तानी मिली.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों

MS Dhoni csk Rajvardhan Hangargekar MPL 2023