इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज BCCI ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, जिम्बाब्वे दौरे पर काटा था बवाल

Published - 25 Aug 2022, 09:37 AM

Team India

एशिया कप 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) जिम्बाब्वे दौरे पर थी। दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। लिहाजा टीम (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। सीरीज में टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया।

सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के तीन बल्लेबाज ऐसे रहे जो टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। हालांकि इन बल्लेबाजों को आगमी एशिया कप 2022 में टीम (Team India) में शामिल होने का मौका नहीं मिला। इन खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज अपने बल्ले से खूब तहलका मचाया और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता।

ऐसे में इन खिलाड़ियों को नजर अंदाज करके टीम (Team India) के चयनकर्ता पछता रहे होंगे। इसकी वजह ये है कि चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में....

Team India के इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना बोर्ड की थी गलती

1. शिखर धवन

shikhar dhawan

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। मैच टीम में इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से जिम्बाब्वे के गेंदबाजी क्रम को रौंद दिया था। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज को देखकर मेजबान टीम के गेंदबाजी ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले वनडे मैच में 82 रनों की पारी खेली।

जिसके बाद दूसरे मैच में उनका 40 रनों का योगदान रहा। उन्होंने पूरी सीरीज ये दिखाया कि उनके पास विरोधी टीम किसी भी गेंदबाजी क्रम को धवस्त करने की काबिलियत है। उनके तरकश में हर तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को तबाह कर सकता है। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके बल्ले ने काफी तबाही मचाई है। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2022 टीम में जगह नहीं मिल पाई।

2. शुभमन गिल

Shubhman Gill

शुभमन गिल एक नाम जो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहा है। इस नाम ने बहुत ही कम समय में इतना नाम कमा लिया है कि अब उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेस्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। कोहली जब भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो कप्तान उन्हें तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने के लिए भेजते हैं क्योंकि वह इस नंबर पर विरोधी टीम को धूल चटाने का दमखम रखते हैं। वह अब तक टीम के कप्तान और कोच की उम्मीदों पर बखूबी खरे उतरते हुए नजर आए हैं।

उन्होंने अपनी क्लासिक बैटिंग से सबको दीवाना बनाया है। शुभमन गिल विकेट पर टिक कर बैटिंग करने के लिए फेमस हैं। भारतीय टीम ने उनकी बदौलत कई मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन फिर भी इस स्टार खिलाड़ी को एशिया कप में मौका नहीं मिला। बता दें कि इसी दौरे पर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक भी जड़ा।

3. संजू सैमसन

Sanju Samson

एक और धाकड़ बल्लेबाज जिसे फॉर्म में होने के बावजूद एशिया कप 2022 टीम में जगह नहीं मिल पाई है, वो है संजू सैमसन। संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। वह टीम के लिए बतौर मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है।

लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनकी जगह अब तक तय नहीं हो पाई है। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज से ये साबित किया है कि वह विरोधी टीम के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं हैं। इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 43 रन बनाए। बल्लेबाजी के अलावा असम के इस विकेटकीपर की विकेटकीपिंग स्किल भी लाजवाब है।

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india shikhar dhawan Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर