गांगुली की वजह से भारत में नहीं मिला मौका, तो इस खिलाड़ी को UAE ने दिया मौका, वेस्टइंडीज की कुटाई कर छाया ये युवा स्टार

Published - 10 Jun 2023, 12:27 PM

Ignored by Team India, Vritya Arvind got a chance to play for UAE

Team India: भारत में क्रिकट एक खेल नहीं बल्कि इमोशन है. देश में कई क्रिकेट खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल जाता है तो कई खिलाड़ी मौके की तलाश में अपने करियर खत्म कर लेते हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो भारत को छोड़ कर दुसरे देश का रुख करते हैं और नेशनल टीम में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन भी करते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जिसे बीसीसीआई के पूर्व अधय्क्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया (Team India) से खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन अब ये खिलाड़ी हाल ही में यूएई की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है और अपने आप को एक स्टार खिलाड़ी के रूप में पेश किया है.

यूएई से खेलते हैं Vriitya Aravind

Vriitya Aravind
वृत्य अरविंद एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उनका जन्म चेन्नई में हुआ. वह यूएई से क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि टीम इंडिया (Team India) में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल सके इसलिए वृत्य अरविंद ने यूएई का रुख किया. 20 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और जमकर सुर्खियां बिखेरी. उन्होंने इस मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा भी पेश किया.

Vriitya Aravind ने जड़ा शानदार अर्धशतक

Vriitya Aravind
दरअसल वेस्टइंडीज़ और यूएई के बीच हाल ही में तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेली गई थी जिसका आखिरी मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वृत्य अरविंद (Vriitya Aravind)ने यूएई की ओर से खेलते हुए 75 गेंद में 70 रनो का पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 8 चौका और 1 छक्का लगाया था. हालांकि उनकी पारी यूएई के काम नहीं आ सकी. बता दें कि वेस्टइंडीज़ और यूएई के बीच खेली गई सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

वृत्य अरविंद का शानदार रहा है करियर

Vriitya Aravind
वृत्य अरविंद ने यूएई की ओर से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 49 वनडे मैच में 33.39 की औसत के साथ 1536 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक औक 8 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं 28 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 30.95 की औसत के साथ 650 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 में कुल 4 अर्धशतक को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे की एंट्री, शिखर-संजू को मिला बड़ा मौका, केएल राहुल और अय्यर का कटा पत्ता

Tagged:

Sourav Ganguly Vriitya Aravind UAE vs WI UAE Cricket Team