इंग्लैंड दौरे पर गए विराट कोहली को सौरव गांगुली की सलाह, इस नंबर पर करें बल्लेबाजी
Published - 17 Jul 2018, 10:49 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए कप्तान विराट कोहली को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी।
इंग्लैंड की पिचें अपनी बेहतरीन उछाल के लिए जानी जाती हैं. जिसके चलते गांगुली का मानना है कि कोहली को जीतने के लिए सतर्कता से काम लेना होगा।
किताब के विमोचन पर गांगुली की सलाह
उन्होंने अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ के ब्रिटेन में विमोचन के बाद कहा, ‘अगर आप टी20 सीरीज पर ध्यान दें तो मुझे लगता है कि उन्होंने सही बल्लेबाजी क्रम तैयार कर लिया है। राहुल के तीसरे क्रम पर आने और विराट कोहली के चौथे पर उतरने के साथ मुझे लगता है कि समस्या का हल हो गया है। और मेरा दृढ़ता से मानना है कि वनडे प्रारूप में भी ऐसा करना सही होगा।’
गांगुली का मानना कोहली 4 पर सबसे अच्छा बल्लेबाज
जुलाई-अगस्त, 2017 में श्री लंका के दौरे के बाद से भारत ने महत्वपूर्ण चौथे नंबर पर छह अलग-अलग बल्लेबाजों को उतारा है जिनमें केएल राहुल, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। लेकिन गांगुली को लगता है कि इस क्रम पर कोहली सबसे अच्छा दांव हैं। गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली (आगामी सीरीज में) भी ऐसा ही करेंगे।’
गेंदबाज़ी इंग्लैंड का कमज़ोर हिस्सा
उनका मानना है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी में दमखम नहीं है, जिससे वनडे सीरीज में मेहमान टीम को फायदा होगा। भारत ने इंग्लैंड के दौरे की सही शुरुआत करते हुए हाल में तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
पूर्व कप्तान ने कहा,
‘इंग्लैंड की टीम अच्छी है। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है, लेकिन गेंदबाजी उनके खेल का कमजोर हिस्सा है। भारत आसानी से ब्रिस्टल में 200 रन (टी 20 मैच में) का पीछा करते हुए जीता, वनडे सीरीज में इंग्लैंड की गेंदबाजी क्रम के खिलाफ उनका मनोबल बढ़ गया होगा।’
इंग्लैंड से है सावधान रहने की ज़रुरत
हालांकि उन्होंने साथ ही भारतीय टीम को इंग्लैंड को लंबी सीरीज में हल्के में न लेने पर आगाह किया। गांगुली ने कहा कि
"भारतीय टीम को ध्यान में रखना होगा कि यह लंबे दौरे की शुरूआत भर है जहां वनडे सीरीज के बाद पांच टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं। अभी हाल ही में गांगुली ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नगमा के साथ अपने संबंधो को लेकर फैली अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने बताया था की दोनों आपसी सहमति से अलग हुए थे."