"ये किस लाइन में आ गए चाचू आप", LIVE मैच में चीयर गर्ल से बातें करते पकड़े गए इफ्तिखार अहमद, तो पाकिस्तानी फैंस ने लिए मजे

Published - 14 Dec 2022, 01:04 PM

Iftikhar Ahmed Troll

Iftikhar Ahmed: 6 दिसंबर से श्रीलंका में रोमांचक लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है. एलपीएल 2022 में 13 दिसंबर को कोलम्बो स्टार्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. वहीं इस मैच का नतीजा कोलम्बो के हित में रहा, टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) एक चीयर गर्ल के साथ स्पॉट हुए. चीयर गर्ल के साथ उनकी एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. जिस पर सोशल मीडिया पर फैंस भी उनका जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Iftikhar Ahmed

Iftikhar Ahmed with cheer girl

पल्लेकेले में खेले जा रहे गॉल ग्लैडिएटर्स और कोलम्बो स्टार्स के मुकाबले में गॉल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलम्बो को 198 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य दिया. टीम के लिए कुसल मेंडिस और असद शफीक ने बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलम्बो स्टार्स की शुरुआत भी अच्छी रही. वहीं कोलम्बो स्टार्स की पारी के दौरान गॉल ग्लैडिएटर्स के पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद चीयर गर्ल से बातचीत करते हुए दिखाई दिए.

जिसका कि सब जानते हैं कि आज कल मैदान कैमरा से लेस रहते हैं. ऐसे में इफ्तिखार चीयर गर्ल से बात करते हुए कैमरा में कैद हो गए और उनकी वो तस्वीर आग की तरह सोशल मीडिया पर फेल गई. वहीं फैंस भी अब उस तस्वीर पर इफ्तिखार की चुटकी लेते हुए नज़र आ रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/IftiFC/status/1602782012414328832?s=20&t=8fyDigeYUcCdwDQdXcyBEA

https://twitter.com/IftiFC/status/1602782012414328832?s=20&t=9-Vl7JAvsGaJzbIGAvZicA

https://twitter.com/sureeeewe0/status/1602727452891119619?s=20&t=yWzdsaF0Db8wH4NbDrpnKQ

https://twitter.com/AayRa65396522/status/1602887931001192449?s=20&t=7usWnCqRfAneo_WKHMeNrA

https://twitter.com/Koshishkarenge/status/1602709668647821320?s=20&t=XoSVC8O15n8XrlsvRcOCSQ

यह भी पढ़े: BAN vs IND: केएल राहुल की इस बड़ी गलती से पुजारा-अय्यर ने भारत को बचाया, पहले दिन 278 रन बनाकर मजबूत स्थिति में भारत

Tagged:

lanka premier league Iftikhar Ahmed
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.