Iftikhar Ahmed: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 7 में से 4 मैच हारने के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम है. पाकिस्तान का अगला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है. दोनों के बीच यह मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed)ने आलोचकों को मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है
Iftikhar Ahmed ने खिलाड़ियों की आलोचना करने वालों को जवाब दिया
मालूम हो कि पाकिस्तान टीम की फील्डिंग काफी समय से खराब श्रेणी की रही है. लेकिन इस वर्ल्ड कप 2023 में टीम की फील्डिंग पहले से भी खराब नजर आई है. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को इसकी मुख्य वजह बताया है. वसीम अकरम से लेकर यूनिस खान तक सभी ने खिलाड़ियों की डाइट को लेकर खूब कमेंट किए हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कोलकाता के होटल में डिनर में 'बिरयानी' का ऑर्डर दिया था. इसे लेकर कई फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रोल किया है. अब इस पर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed)ने जवाब दिया है.
इफ्तिखार अहमद ने कहा
पाकिस्तानी दैनिक अखबार द डॉन से बात करते हुए इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने मजाकिया अंदाज में कहा,
"जब पाकिस्तान की टीम जीतती है तो ये नहीं कहते कि खिलाड़ी बिरयानी खाते हैं. जब हम हारते हैं तो लोग क्यों कहते हैं कि हम बिरयानी खाते हैं? क्या सिर्फ बिरयानी खाने से हमें नुकसान होता है? एक प्रोफेशनल के तौर पर हर खिलाड़ी अपना मूल्यांकन करता रहता है. अगर बिरयानी खाने से मुल्क का नाम खराब होता है तो हम इसके खिलाफ हैं".
Jab Jeet jatay hain tu koi nahi kehta biryani khatay hain haartay hain tu sub kehtay hain, biryani khanay se mulk ka Naam badnaam hota hai tu hum iske khilaaf hain: Iftekhar Ahmed 😂😂😂😂pic.twitter.com/dStwKB54jw
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) November 2, 2023
पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की ओर से खाने को लेकर ऐसा बयान आया हो. इससे पहले भी टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ऐसे ही हास्यपादक बयान दे चुके हैं. इसके अलावा अगर पाकिस्तान की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती है. इस मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को ज्यादा रन रेट से हराना होगा. पाकिस्तान को कम से कम 83 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. अगर वे लक्ष्य का पीछा करते हैं तो उन्हें दिए गए लक्ष्य को 35 ओवर में हासिल करना होगा.
ये भी पढ़ें : खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, घरेलू क्रिकेट में भी कटाई नाक, रोहित कभी नहीं देंगे अब टीम इंडिया में मौका