VIDEO: चाचू-चाचू चिल्ला रहा था फैन, तो भड़क उठे इफ्तिखार अहमद, बॉलीवुड स्टाइल में करवा दी बोलती बंद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: चाचू-चाचू चिल्ला रहा था फैन, तो भड़क उठे Iftikhar Ahmed, बॉलीवुड स्टाइल में करवा दी बोलती बंद

Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड पहुँची हुई है. शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है जिससे टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. आईए आपको वीडियो से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं.

फैन पर भड़के Iftikhar Ahmed

Iftikhar Ahmed Iftikhar Ahmed

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 के दौरान इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे थे. इतने में पीछे से चाचू चाचू की आवाज आई. इफ्तिखार को ये आवाज पसंद नहीं आई और उन्होंने पीछे मुड़कर को फैन को खामोश रहने के लिए कहा. फैन ने कहा हम आपके फैन हैं. अहमद ने फिर कहा खामोश रह. फिर फैन ने कहा इससे क्या हो जाएगा. अक्सर शांत रहने वाले इफ्तिखार अहमद और फैन के बीच गर्मागर्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्यों कहा जाता है चाचू?

Iftikhar Ahmed Iftikhar Ahmed

दरअसल, इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने अपना जो उम्र प्रमाणपत्र दिया है उसके मुताबिक वे सिर्फ 33 साल के हैं लेकिन उनको देखने और कई रिपोर्टों के आधार पर उनकी उम्र 40 के आस पास बताई जाती है. यही वजह है कि टीम और फैन के बीच वे चाचू के नाम उपनाम से मशहूर हैं. बता दें कि सबसे पहले उन्हें चाचू नाम से टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पुकारा था और अब पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में वे इसी नाम से जाने जाते हैं.

पहले 2 मैचों में रहे फ्लॉप

Iftikhar Ahmed Iftikhar Ahmed

इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का हाल के दिनों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों में भी वे फ्लॉप रहे हैं जिसका परिणाम पाकिस्तान को हार के रुप में उठाना पड़ा है. पहले मैच में इफ्तिखार ने 17 गेंदों में 24 जबकि दूसरे मैच में 8 गेंदों में महज 4 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- 10 मैच 1 फिफ्टी, फिर भी T20 वर्ल्ड कप में पक्की है इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह, डुबाएगा टीम इंडिया की लुटिया

ये भी पढे़ं- 6,6,6,4,4,4… इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिला मौका तो रणजी में गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला ठोक डाले 335 रन 

NZ vs PAK Iftikhar Ahmed