पाकिस्तान के 'चचा' इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा, LIVE मैच में जमकर बकी गंदी-गंदी गालिया, VIDEO वायरल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पाकिस्तान के 'चचा' Iftikhar Ahmed ने खोया आपा, LIVE मैच में जमकर बकी गंदी-गंदी गालिया, VIDEO वायरल 

Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शोएब मलिक 3 नो बॉल कर दी थी. जिसके बाद उन पर फिक्सिंग के आरोप लगने शुरु हो गए थे. वहीं अब पाकिस्तान में चचा के नाम से मशूहर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने सिंध में खेली जा रही प्रीमियर लीग में बखेड़ा खड़ा कर दिया. वह लाइव मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे और मैच दौरान साथी बुरी तरह से भड़क उठे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Iftikhar Ahmed ने LIVE मैच में खोया आपा

publive-image iftikhar ahmed

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. चचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार सिंध में खेली जा रही प्रीमियर लीग में पूर्व खिलाड़ी अशद शफीक से भिड़ गए.

यह घटना दूसरी पारी के 8वें ओवर में घटी जब कराची गाजी के स्पिनर अहमद ने 8वें ओवर में लरकाना चैलेंजर्स के कप्तान शफीक (Asad Shafiq) को आउट कर दिया. इस दौरान इफ्तिखार ने शफीक को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया. बल्लेबाज को उनकी यह बात पसंद नहीं और दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ने के लिए तैयार हो गए. बिच-बचाव के लिए मैदान पर मौजूद अंपायर को आना पड़ा तब जाकर य मामला शांत हुआ.

अपने व्यवहार के लिए इफ्तिकार ने मांगी माफी

publive-image Iftikhar Ahmed

इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) अपने किए पर खुद शर्मिंदा है. उन्हें खेलते समय क्रिकेट की मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए था. लेकिन, विकेट सेलिब्रेशन के दौरान कई बार ऐसी चीजे हो जाती है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने एक्स पर लिखा,

''मैं आज मैदान में अपने व्यवहार के लिए बेहद क्षमाप्रार्थी हूं. मुझे उस समय आवेश में आकर ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी. मैंने मैच के बाद व्यक्तिगत रूप से असद शफीक भाई से माफी मांगी है और हमेशा उनके प्रति बहुत सम्मान रखता हूँ. हमने साथ में काफी क्रिकेट खेला है.''

लड़ाई का वीडियो यहां देखें...

यह भी पढ़े: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे अपने 2 बड़े ‘ब्रह्मास्त्र’ का इस्तेमाल, जो अपने डेब्यू मैच में ही उड़ा देंगे इंग्लैंड के परखच्चें

Iftikhar Ahmed