VIDEO: "पाकिस्तान के खिलाफ़ हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे.." IND vs PAK मैच से पहले इरफ़ान ने किया बड़ा खुलासा
Published - 28 Aug 2022, 12:21 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच बीती रात खेले गये मैच में एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला. अब 28 अगस्त यानि रविवार के दिन क्रिकेट का महामुकबला यानि की इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए मैदान के भीतर जितनी गहमागहमी होती है उतना ही मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर. ऐसे में भारतीय दिग्गज इरफ़ान पठान की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बात की जा रही है.
इरफ़ान पठान ने गौतम को कहा, भाई संभाल लो
इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच में आपको काफी बहसबाजी देखने को मिल जाती है. गंभीर और अफरीदी की मैदान पर की गयी गाली गलौच किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें वो इसी वाकया का जिक्र करते हुए कहते है कि,
"जब-जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे कि भाई आप संभाल लो."
इसके बाद बराबर में बैठे वीरेंदर सहवाग भी अपनी हसी नहीं रोक पाते है और ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
गौतम और अफरीदी के बीच हुई थी बड़ी जंग
घटना साल 2007 की है जब कानपुर में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था. इस मैच में गंभीर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की एक गेंद पर रन लेने लिए भाग रहे गंभीर के रास्ते में अफरीदी आ गये और दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.
IND vs PAK के लिए दोनों देशों की टीमें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/India-vs-Pakistan-1024x536.webp)
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, स्टैंडबाय: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.