'मुझे पोक करोगे तो मैं भी करूंगा...', अपने साथ हुई हरकत पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, IPL के बीच बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 18 Apr 2025, 09:53 AM

rohit sharma gave shocking statement about team mi

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से वो आलोचनाओं में घिरे हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं, जिनमें आईपीएल 2025 को रोहित शर्मा का आखिरी सीजन बताया जा रहा है। अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो कहते देखे जा रहे हैं कि 'मुझे पोक करोगे तो मैं भी करूंगा चुप नहीं रहूंगा। 'वहीं, रोहित में उनकी फ्रेंचाइजी के ओनर को लेकर भी साफ शब्दों में अपनी बात सामने रखी है। जिसके चलते ये मामला सुर्खियों में है।

Rohit Sharma ने किसको कहा कि 'मुझे पोक करोगे तो मैं भी करूंगा चुप नहीं'

rohit sharma gave shocking statement about team mi (1)

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर अपनी भाषा और जवाब देने के लहजे को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब रोहित का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्होंने आलोचकों को वो किस तरह से हैंडल करते हैं, इसका जवाब दिया है। दरअसल, रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू 'द रोहित शर्मा फाइनल एक्सपीरियंस' नाम से चर्चा में है। जिसमें पहले रोहित शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान उनकी कही मजाकिया लहजे वाली बातों को दिखाया जाता है। फिर एंकर जतिन सप्रू कहते हैं कि जब रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं, तो माहौल लाइट हो जाता है। जिसपर रोहित शर्मा जवाब देते हैं कि

'देश में कहीं पर भी जाओं, कुछ लोगों के सवाल मौजूदा टीम से ज्यादा पहले की स्थिती पर होते हैं। सही सवाल का सही जवाब दिया जाता है। लेकिन अगर आप मुझे पोक करोगे, तो मैं भी करुंगा, चुप नहीं रहूंगा'।

फ्रेंचाइजी ऑनर्स पर क्या बोले Rohit Sharma?

हम जानते हैं कि जब हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, तब फ्रैंचाइजी के ओनर्स को खूब ट्रोल होना पड़ा था। अब जब जियो हॉटस्टार पर हुए इस इंटरव्यू में रोहित से उनके शुरुआती कप्तानी के सफर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर वो फ्रैंचाइजी के ओनर और मैनेजमेंट के काफी शुक्रगुजार हैं, क्योंकि उन्होंने ही रोहित पर भरोसा जताया था।

IPL 2025 में नहीं चल रहा Rohit Sharma का बल्ला

रोहित शर्मा पिछले काफी समय से रन न बना पाने को लेकर आलोचनाओं में घिरे हुए हैं। अब आईपीएल में बल्लेबाज रन ही नहीं बना पा रहे हैं। पूर्व मुंबई कप्तान की इस सीजन की इनिंग्स के बारे में बात करें, तो उन्होंने लीग के 6 मैच खेले हैं, जिसमें हिटमैन ने 0, 8, 13, 17, 18 और 26 रन की पारी खेली है। बल्लेबाज क्रीज पर लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जोकि मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- "उन्हें श्रेय जाता है..." हैदराबाद के खिलाफ जीत का हार्दिक पंड्या ने इन्हें दिया क्रेडिट, अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

Tagged:

Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2025