Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन फाइनल का किला भेदने में टीम इंडिया को कामयाबी नहीं मिली थी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 6 विकेट से हराया था. करोड़ों भारतीय फैंस के साथ ये टीम और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी निराशाजनक क्षण था.
इस दुख से उबरने के लिए रोहित (Rohit Sharma) का अगला टागरेट टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतना है. लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी योजना में काफी बदलाव करना पड़ सकता है. नए खिलाड़ियों को जहां बाहर रखना पड़ सकता है वहीं अपने पुराने दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है. आईए विस्तार से इस पर चर्चा करते हैं.
ये दो युवा खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
- टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के चयन का आधार आईपीएल 2024 में प्रदर्शन होगा. लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को ही टीम में मौका मिलेगा.
- टी 20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग साझीदार के रुप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम सबसे आगे रहता है. लेकिन इन दोनों का बल्ला आईपीएल 2024 में शांत है.
- जायसवाल जहां रन नहीं बना पा रहे वहीं गिल रन बनाते हुए संघर्ष कर रहे हैं. अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो इनका पत्ता विश्व कप 2024 से कट सकता है.
- बता दें कि जायसवाल 4 मैचों में सिर्फ 39 रन बना सके हैं तो गिल 5 ने मैचों 1 अर्धशतक लगाते हुए 183 रन जरुर बनाए हैं लेकिन उनकी अर्धशतकीय 89 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो वे भी 4 मैचों में साधारण रहे हैं.
ये भी पढ़ें- SRH को रौंदने के लिए शिखर धवन इस खिलाड़ी की देंगे बलि, पंजाब की प्लेइंग-XI में मचेगी खलबली
इस खिलाड़ी का सहयोग ले सकते हैं रोहित शर्मा
- अगर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पूरे सीजन फ्लॉप रहते हैं तो फिर ओपनिंग जोड़ीदार के रुप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने पुराने दोस्त, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली का सहयोग ले सकते हैं.
- कोहली अंतराष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग नहीं करते हैं. वे तीसरे नंबर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन रोहित शर्मा विश्व कप में उन्हें बतौर ओपनर टीम में शामिल कर सकते हैं.
- बता दें कि विराट आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन
- बतौर ओपनर विराट कोहली का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है. कोहली ने 5 मैचों की 5 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं.
- उनके नाम एक शतक और 2 अर्धशतक हैं. सीजन में फिलहाल औरेंज कैप उन्हीं के पास मौजूद है. औरेंज कैप उन्हें मिलती है जो सबसे ज्यादा रन बनाता है.
- बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोहली रोहित (Rohit Sharma) के साथ टी 20 विश्व कप में बतौर ओपनर एक विकल्प के रुप में उभरे हैं.
ये भी पढ़ें- पैट कमिंस या संजू सैमसन? कौन है IPL 2024 में बेस्ट कप्तान, स्टीव स्मिथ ने दिया चौंकाने वाला जवाब