भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी हुआ अचानक गायब, जिस दिन होगी टीम में एंट्री करेगा विराट को रिप्लेस
Published - 30 Aug 2024, 05:49 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहते हुए वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किंग कोहली ने 20 ओवर के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वह भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के एक महान खिलाड़ी हैं। उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ पाना बीसीसीआई के लिए भी काफी मुश्किल है। लेकिन भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम में जगह मिलने पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकता है।
अचानक गायब हुआ वर्ल्ड कप जिताने वाले ये खिलाड़ी
- किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल अहम पड़ाव हैं। इसमें शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान जाता है।
- विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा समेत और भी कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाया।
- हालांकि, इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए हैं, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
Virat Kohli से की जाती थी तुलना
- यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब दिलाने वाले यश ढुल हैं। दो साल पहले उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले गए इस विश्व कप में टीम की कप्तानी की थी।
- उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था, जिसके चलते टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही। इसके बाद यश ढुल की एंट्री आईपीएल में हुई। 2022 मेगा ऑक्शन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था।
- हालांकि, यश ढुल ने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू मैच खेला। लेकिन इस मंच पर वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने चार मैच में सिर्फ 16 रन बनाए।
Virat Kohli की तरह भारत को बनाया था चैंपियन
- आईपीएल के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से यश ढुल के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो गया। हालांकि, जब उन्होंने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया तो उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की जा रही थी।
- बता दें कि किंग कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भी भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। यश ढुल ने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 1610 रन बनाए हैं, जबकि 19 लिस्ट ए और 19 टी20 में उनके नाम 588 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Tagged:
indian cricket team icc u19 world cup 2024 yash dhull Virat Kohli