ऋषभ या जुरेल नहीं, ये खूंखार विकेटकीपर IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जमाएगा रंग, 427 दिन बाद करेगा वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ishan Kishan, Team India , IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होने वाला है।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। इस बात की भी संभावना है कि यहां एक और विकेटकीपर का चयन हो सकता है। अगर वह चुना जाता है तो 427 दिन बाद भारत की टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे। कौन है ये बल्लेबाज, आइए जानते हैं?

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकता है ये खिलाड़ी

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )टेस्ट सीरीज में ईशान किशन भी भारत की तरफ से उतर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जहां उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
  • भारत के लिए उनका आखिरी मैच 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। इसके बाद उनका बीसीसीआई से मनमुटाव हो गया और वो सेंट्रल कॉन्टेक्ट से बाहर हो गए।
  • उन्होंने रणजी ट्रॉफी की जगह आईपीएल को तरजीह दी, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्टैक्ट से हटा दिया।

बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन

  • इसके साथ ही ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी बंद हो गए थे।
  • लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी गलती सुधारी है और तमिलनाडु में चल रहे बुची बाबू फर्स्ट क्लास डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
  • शानदार प्रदर्शन ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का नमूना भी पेश किया है। उन्होंने पहले शानदार शतक जड़ा और फिर दूसरी पारी में भी बहुमूल्य रन जोड़े।
  • इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार देखने को मिली। यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN ) सीरीज में वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं

दुलीप ट्रॉफी इशान के प्रदर्शन पर होगी नजर

  • गौरतलब है कि किशन दुलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आने वाले हैं।
  • अगर इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो साफ है कि टीम उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरूर मौका देगी। इशान को बस दुलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना है।

ये भी पढ़ें :DPL 2024 में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

team india ISHAN KISHAN IND vs BAN