Virat Kohli ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से अगर लिया संन्यास, तो ये खिलाड़ी बन सकते हैं उनका रिप्लेसमेंट
Published - 11 May 2025, 11:38 AM | Updated - 11 May 2025, 11:51 AM

Table of Contents
Virat Kohli : हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले यह घोषणा की। उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी संन्यास लेने का मन बना लिया है। फिलहाल उनके संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया है। लेकिन बीसीसीआई उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है। लेकिन अगर वह संन्यास लेने के अपने फैसले पर कायम रहते हैं तो उनकी जगह वह कौन ले सकता हैं। आइए आपको बताते हैं
BCCI खुद Virat Kohli को संन्यास लेने से रोक रहा- रिपोर्ट्स

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। यह चर्चा इसलिए तेज हो गई है क्योंकि रोहित के संन्यास से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा थी कि वह संन्यास लेने वाले हैं। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास भी ले लिया।
इसी तरह विराट कोहली को लेकर भी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई कोहली से उनके संन्यास को लेकर काफी चर्चा कर रही है और उन्हें ऐसा करने से रोक भी रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो गवर्निंग बॉडी के प्रभावशाली लोगों से कोहली को अपना फैसला बदलने के लिए कहा जाएगा।
अगर Virat Kohli रिटायर होते हैं तो बीसीसीआई के पास इन खिलाड़ियों का विकल्प
हालांकि, अगर विराट कोहली रिटायरमेंट के अपने फैसले पर अड़े रहते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके विकल्प के तौर पर भारतीय टीम के पास कौन सा खिलाड़ी होगा। अगर रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाए तो टीम इंडिया के पास श्रेयस अय्यर, करुण नायर, सरफराज खान और रजत पाटीदार का विकल्प है। लेकिन यह कहना काफी मुश्किल है कि ये खिलाड़ी लंबे समय तक कोहली की जगह भर पाएंगे या नहीं। क्योंकि शायद ही कोई उनके जैसा प्रदर्शन भारतीय टीम को दे पाएगा
ऐसा रहा Virat Kohli का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
गौरतलब है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने 37 मैचों में सिर्फ़ तीन शतकों के साथ 1,990 रन बनाए हैं, जो उनके मानकों से काफ़ी कम है। उन्हें आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान टेस्ट में देखा गया था। अगर विराट रिटायर होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ उनकी आखिरी सीरीज़ थी।
ये भी पढिए : IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले देखें कैसा रहा पॉइंट टेबल, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप में कौन कहां है
Tagged:
karun nair bcci team india Virat Kohli