उमेश यादव की किस्मत ने मारी प्लीट, अचानक इस देश के लिए खेलने का मिला ऑफर, अब नई जर्सी में आ सकते हैं नजर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Umesh Yadav , team India

Umesh Yadav: अक्सर कई खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम में मौका न मिलने पर दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं। इसका अंदाजा हाल ही में हुए टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका की टीम को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें भारतीय मूल के कई खिलाड़ी थे। सौरभ नेत्रवलकर से लेकर नीतीश कुमार तक कई खिलाड़ी इस लिस्ट में थे। अब भारत के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव भी इसी राह पर चल सकते हैं। जल्द ही वह भारत छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।

बीते 1 साल से भारत की टीम से बाहर हैं Umesh Yadav

  • मालूम हो कि उमेश यादव (Umesh Yadav) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल जुलाई में विश्व टेस्ट चैंपियन 2023 में खेला था।
  • उन्होंने यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था।
  • यही वजह रही कि खिताबी मुकाबले में भारत की खराब गेंदबाजी देखने को मिली और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई।
  • इस मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर हैं।

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं

  • हालांकि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारतीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया।
  • लेकिन इसके बावजूद उनकी वापसी नहीं हुई। निकट भविष्य में उनकी वापसी भी भारत के लिए मुश्किल है।
  • क्योंकि तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी है।
  • इनके अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि निकट भविष्य में उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो।

भारत छोड़ सकते हैं उमेश यादव?

  • इस बात की संभावना है कि उमेश यादव (Umesh Yadav) टीम इंडिया से संन्यास लेकर किसी दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं।
  • गौरतलब है कि संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट की तरफ से अपनी टीम में खेलने का ऑफर मिला था। इतना ही नहीं संजू को कप्तान बनाने का भी ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
  • लेकिन अगर उमेश को यह ऑफर मिलता है तो वह इसे पर विचार कर सकते हैं।
  • अगर तेज गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 170, 106 और 12 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट समेत इन 5 दिग्गजों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 से बाहर करेंगे गौतम गंभीर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कर दिया खुलासा

team india umesh yadav