एशिया कप में नहीं दिखाया दम, तो वर्ल्ड कप से हर हाल में बाहर होगा ये स्टार क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ ने मौका देकर की गलती

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023 में नहीं दिखाया दम तो वर्ल्ड कप से हर हाल में निकाला जाएगा ये स्टार क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ ने मौका देकर की बड़ी गलती

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल की घोषणा हो चुकी है. इस दल में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दी गई है जिसका विश्व कप में खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि वो एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करता है. ऐसा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम घोषणा के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा था. आईए जानते हैं कि किस खिलाड़ी के विश्व कप में खेलने पर तलवार लटक रही है.

विश्व कप में खेलने पर लटकी तलवार

Tilak Varma Tilak Varma

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए घोषित टीम इंडिया में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को शामिल किया गया है. ये पहला मौका है जब उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौका दिया गया है. टीम की घोषणा के बाद अजीत अगरकर ने कहा था, 'तिलक वर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. एशिया कप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो एशियन गेम्स की टीम से हटाकर उन्हें विश्व कप की टीम में भी शामिल किया जा सकता है.' 

बयान का अर्थ

Ajeet Agarkar Ajeet Agarkar

अजीत अगरकर के बयान का सीधा अर्थ तो वहीं है जो आप समझ रहे हैं लेकिन अगर उनके बयान पर गौर करें तो हमें इसका दूसरा अर्थ भी समझ आता है. अगरकर ने कहा है कि अगर वे एशिया कप (Asia Cup 2023) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप में जाएंगे. इसका दूसरा अर्थ ये हुआ कि अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उन्हें विश्व कप की टीम से बाहर समझा जाए.

कैसा रहा है प्रदर्शन?

Tilak Varma Tilak Varma

लगातार IPL में दो साल अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका दिया गया था.  5 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. पहले मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे लेकिन आखिरी 2 मैच और फिर आयरलैंड के साथ हुई टी 20 सीरीज के दो मैचों में उनकी फॉर्म में गिरावट आई है. देखना होगा कि एशिया कप (Asia Cup 2023) में अगर प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिलती है तो वे कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान! श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो अनिल कुंबले को बड़ी जिम्मेदारी!

asia cup 2023 Tilak Varma ODI World Cup 2023