अफ्रीका टेस्ट सीरीज में नहीं चला ये खिलाड़ी, तो हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर कर देंगे कोच गंभीर
Published - 11 Nov 2025, 11:54 AM | Updated - 11 Nov 2025, 01:05 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है। पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर 14 नवंबर से खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) लगातार तैयारी में जुटी हुई है।
इस टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम का यह खिलाड़ी नहीं चला तो कोच गौतम गंभीर हमेशा के लिए इस खिलाड़ी की भारतीय टीम (Team India) से छुट्टी कर सकते हैं। आखिर कौन हो सकता है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।
अफ्रीका सीरीज में नहीं चला बल्ला तो इस खिलाड़ी की हो सकती है Team India से छुट्टी
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली दो मैचों के टेस्ट सीरीज भारतीय टीम (Team India) के कई खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्हें लगातार मौके तो मिल रहे हैं लेकिन वह अपने प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह अफ्रीका की सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन के लिए भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनको भी लगातार भारतीय टीम (Team India) में मौके मिल रहे हैं लेकिन वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह से प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: गुहावटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
अगर सीरीज में नहीं चला बल्ला, तो गौतम गंभीर कर सकते हैं टीम से बाहर
भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को लगातार भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और टीम के हेड कोच मौका दे रहे हैं। उन्हें नंबर तीन पर फिक्स करने के लिए बड़ा प्रयास दोनों की तरफ से किया जा रहा है, लेकिन अब तक सुदर्शन कोई ऐसी पारी नहीं खेल सके हैं जिसके बाद यह कहा जा सके कि वह भारतीय टीम में नंबर तीन की जगह पर पूरी तरह से फिक्स हो गए हैं।
साई सुदर्शन की बात की जाए तो अब तक सुदर्शन ने भारतीय टीम (Team India) के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इन पांच टेस्ट में वह अब तक 273 बना सके हैं। उनका औसत 30.33 का है जो की एक नंबर तीन के खिलाड़ी के लिए उतना बेहतर नहीं है जितना कहा जा सके। सुदर्शन अब तक भारत के लिए दो अर्धशतक जड़ चुके हैं, लेकिन बल्ले से अब तक शतक नहीं निकला है।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ खास नहीं था प्रदर्शन
साई सुदर्शन की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच में सुदर्शन के बल्ले से एक 87 रनों की परी निकली थी। इसके अलावा दोनों टेस्ट में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड के दौरे पर भी उन्हें खेलने का मौका मिला था लेकिन वहां पर भी वह 6 पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। सिर्फ एक अर्धशतक उनके नाम था। ऐसे में अगर इस सीरीज में बल्ला नहीं चलता है तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मुंबई के गेंदबाजों का कहर, रणजी की ये टीम सिर्फ 25 रन पर समेटी गई, बने शर्मनाक रिकॉर्ड