ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में नहीं चला इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, तो कोच गंभीर हमेशा के लिए कर देंगे टीम इंडिया से बाहर

Published - 29 Oct 2025, 09:11 AM | Updated - 29 Oct 2025, 09:13 AM

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और जमकर तैयारी कर रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

इस T20 सीरीज में भारतीय टीम के इस बल्लेबाज के ऊपर काफी ज्यादा दबाव रहने वाला है। क्योंकि अगर इस खिलाड़ी के इस दौरे पर नहीं बनते हैं तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी की छुट्टी कर सकते हैं आखिर कौन है वो खिलाड़ी चलिए विस्तार से आपको बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चला बल्ला, तो Gautam Gambhir करेंगे इस खिलाड़ी की छुट्टी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में संजू सैमसन को भी जगह मिली है। अब संजू सैमसन किस नंबर पर इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे यह देखना भी दिलचस्प होगा। लेकिन उनके ऊपर इस सीरीज में काफी ज्यादा दबाव रहने वाला है। क्योंकि अगर इस सीरीज में उनका बल्ला नहीं चलता है तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ कड़े फैसले उनके ऊपर लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।

संजू सैमसन को सबसे पहले भारतीय टीम में ओपनिंग में बल्लेबाजी करने वाले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही थे जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से संजू सैमसन को ओपनिंग बल्लेबाजी करवाई थी और उन्होंने जमकर रन भी बनाए थे।

यह भी पढ़ें : कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की गई घोषित, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा....

टीम में जगह बनाने के लिए करना होगा ये काम

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप 2025 की टीम में भी जगह मिली थी। हालांकि उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी में मौका नहीं मिला लेकिन जितने भी मौके मिले उनका बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। फाइनल में भी संजू सैमसन से 18 रन ही बना सके थे। ऐसे में उनके ऊपर इस सीरीज में काफी दबाव रहने वाला है।

अब इस सीरीज में संजू सैमसन के ऊपर इस वजह से भी दबाव है क्योंकि जितेश शर्मा भी भारत की T20 टीम का हिस्सा है। अगर उनके रन इस सीरीज में नहीं बनते हैं तो कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं।

अब तक कुछ ऐसा रहा है संजू सैमसन का T20 में प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 49 T20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 993 रन निकले हैं। संजू सैमसन का T20 फॉर्मेट में औसत 26.13 का है। 147.99 की स्ट्राइक रेट से वह T20 फॉर्मेट में रन बनाते हैं। संजू सैमसन ने T20 फॉर्मेट में तीन अर्धशतक और तीन शतक अब तक जड़े हैं। लेकिन इस दौरे पर उनके ऊपर काफी ज्यादा दबाव रहेगा।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियस छोड़ रहे हैं रोहित शर्मा? IPL 2026 में इस टीम में हो सकते हैं शामिल

Tagged:

team india Gautam Gambhir ind vs aus Sanju Samson cricket news

संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 49 T20 मुकाबले खेले हैं।

हां, संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की T20 टीम में जगह मिली है।