पाकिस्तान के खिलाफ अगर फाइनल नहीं खेला ये भारतीय खिलाड़ी, तो हार पक्की, सूर्या के सामने से पड़ोसी मुल्क ले जाएगा ट्रॉफी

Published - 27 Sep 2025, 11:08 AM | Updated - 27 Sep 2025, 11:37 AM

Team India, Pakistan, India vs Pakistan, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav

Pakistan: टीम इंडिया एशिया कप में अजेय रही है और फाइनल तक पहुँच गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर 4 तक सभी मैच जीते हैं। अब उनकी आखिरी जंग खिताब के लिए होगी, जो 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाएगी।

लेकिन इस जंग से पहले टीम इंडिया के एक अहम हथियार को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है, क्योंकि अगर यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में नहीं होता है, तो टीम इंडिया की हार पक्की लग रही है। अब आइए जानते हैं कि यह एक्स फैक्टर कौन है।

Pakistan के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी चिंता

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जो टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में एक हैं। वो एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई बार यह साबित भी किया है, इसलिए बड़े मैचों में उनकी मौजूदगी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। लेकिन एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उन्हें लेकर चिंता की खबरें आ रही हैं। उनके चोटिल होने की खबर है और उनके पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर होने की अटकलें हैं।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4..., साई सुदरर्शन ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका मिलते ही ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की करी खूब कुटाई

हार्दिक पांड्या की हैमस्ट्रिंग की चोट

श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना पहला ओवर फेंकने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस को आउट कर दिया, लेकिन फिर उनके बाएँ पैर में क्रैंप की समस्या हो गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद, उन्होंने पूरे मैच में क्षेत्ररक्षण नहीं किया। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में एक दिन शेष रहते हार्दिक का मैदान से बाहर जाना चिंता का विषय है।

हार्दिक के पैर में ऐंठन है- मोर्ने मोर्कल

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच से पहले, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हार्दिक के पैर में ऐंठन है और आज और कल सुबह उनका इलाज किया जाएगा।" हम उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।"

पांड्या ने टी20 विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई

हार्दिक पांड्या निस्संदेह एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। इसलिए, पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ फाइनल में उनका न होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। गौरतलब है कि हार्दिक ने 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में हेनरी क्लासेन का विकेट लिया था और आखिरी ओवर फेंकते हुए डेविड मिलर को आउट किया था और रन बचाए थे। इसी वजह से भारत को विश्व कप में जीत मिली थी।

हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार

ऐसे में, पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ फाइनल में हार्दिक पांड्या का न होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगा। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए। पांड्या ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20I मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 पारियों में कुल 15 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 8 पारियों में से किसी में भी एक भी विकेट नहीं गंवाया।

यानी उन्होंने हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 98 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका औसत 19 और स्ट्राइक रेट 115 रहा है। इन आंकड़ों के बावजूद, पाकिस्तान के खिलाफ उनकी अनुपस्थिति यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उनकी अनुपस्थिति भारत के लिए कितनी बड़ी क्षति है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: देर रात सुपर ओवर में हुआ खूब ड्रामा, रन OUT होकर भी दासुन शनाका को अंपायर ने दिया नॉटआउट, जानिए क्यों?

Tagged:

team india Suryakumar Yadav hardik pandya india vs pakistan pakistan cricket news
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की उपलब्धता है, जो चोटिल होने की अटकलों के कारण फाइनल से बाहर हो सकते हैं।