New Update
Champions Trophy 2025: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों की पोल खुल गई. रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ अच्छे इंटेट में नहीं दिखा. भारतीय टीम का चयन आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए किया गया था.
माना जा रहा था कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में ही चुने गए लगभग खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. आगामी आईसीसी इवेंट के लिए कुल 5 खिलाड़ियों को भारतीय टीम से बाहर करना होगा, नहीं तो भारत का सपना आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतने का अधूरा रह सकता है.
Champions Trophy 2025 से पहले खराब फॉर्म में ये खिलाड़ी
- चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में कुल 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है.
- इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अब तक अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
- ऐसे में ये खिलाड़ी अगर इसी फॉर्म के साथ चलते रहे तो आने वाले मेगा इवेंट में भारत को खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- दुबे ने खेले गए 2 मैच में 24 और 0 रन बनाए, साथ ही गेंदबाज़ी में उन्होंने 1 विकेट झटका, वहीं केएल राहुल का भी प्रदर्शन निराशजन रहा. उन्होंने 33 और 0 रन बनाए. गिल भी खेले गए 2 मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी नहीं कर सके हैं.
- उन्होंने 16 और 35 रनों की पारी खेली, अय्यर भी खेले गए 2 मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 23 और 7 रन बनाए. इसके अलावा सिराज का प्रदर्शन भी निराशजन रहा. उन्होंने केवल 2 विकेट हासिल किया.
फॉर्म में लौटना ज़रूरी
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इन 5 खिलाड़ियों को फॉर्म में लौटना बेहद ही ज़रूरी है. भारत के लिए ये पांच खिलाड़ी सबसे अहम माने जाते हैं.
- आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला है. कुल 8 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी. हालांकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर सकती है. इस बात का अंतरिम फैसला बीसीसीआई करेगा.