दलीप ट्रॉफी में इन 3 युवा खिलाड़ियों ने कर दिया अच्छा प्रदर्शन, तो कर जायेंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू
Published - 27 Aug 2025, 03:05 PM | Updated - 27 Aug 2025, 03:33 PM

Table of Contents
Duleep Trophy 2025: एशिया कप 2025 की समाप्ति के चार दिन बाद यानी 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का शुभारंभ होगा। कैरेबियन टीम 12 साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है, जिसके बाद यह सीरीज बेहद रोमांचक और दिलचस्प हो सकती है।
साथ ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर इस सीरीज में उन तीन खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं, जिनका प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में बेहद साधारण रहने वाला है। साथ ही उन्हें न सिर्फ इस सीरीज में मौका मिल सकता है, बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें आजमाया जा सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका
भारतीय टेस्ट टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक अपने डेब्यू का इंतजार है। उम्मीद की जा रही थी कि अभिमन्यु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में डेब्यू का मौका मिल सकता है, लेकिन पूरी सीरीज वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए।
इसके बाद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर अभिमन्यु को स्क्वाड में जगह मिली, लेकिन प्लेइंग इलेवन में कोच गंभीर और कप्तान गिल उनके लिए जगह नहीं बना सके। खास बात यह है कि इस सीरीज में भारत के लिए अंशुल कंबोज और साईं सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन सिर्फ बेंच पर नजर आए, या खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए।
हालांकि, अब उनके पास दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में ईस्ट जोन के लिए दमदार प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में जगह बनाने का शानदार मौका होगा। जबकि उन्हें इस सीरीज में पदार्पण का मौका भी मिल सकता है। साथ ही अभिमन्यु ईस्ट जोन के कप्तान भी है, ऐसे में उन्हें यकीनन बेहतर पारी की उम्मीद होगी।
Duleep Trophy 2025 में रनों का अंबार लगाना चाहेंगे ऋतुराज गायकवाड़
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। गायकवाड़ ने हाल ही में बुची-बाबू टूर्नामेंट में शानदार पारी खेली थी, और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए, सिर्फ 122 गेंदों पर सैकड़ा जड़ दिया था।
इस दौरान गायकवाड़ ने चार गेंदों पर चार लगातार सिक्स भी ठोक दिए थे। अब अगर यह युवा सलामी बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में भी अपना जलवा बरकरार रखता हो तो यकीनन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, गायकवाड़ एशियन गेम्स 2023 में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, और इस दौरान टीम इंडिया ने स्वर्ण पदक जीता था।
Duleep Trophy 2025 में हर्ष दुबे से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले हर्ष दुबे इस बाद दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन के लिए खेलते नजर आएंगे, जिसकी कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के पास रहने वाली है। हर्ष दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में वह इंडिया ए के लिए खेल रहे थे।
हालांकि, इस दौरान वह सिर्फ एक विकेट ली लेने में कामयाब हुए थे, लेकिन अगर वह दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में सेंट्रल जोन (Duleep Trophy 2025) के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है। हर्ष अब तक 19 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 98 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, इस दौरान उन्होंने 32 पारियों में 741 रन भी जड़े हैं, जिसमें सात अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इसके अलावा हर्ष ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मैच की 19 पारियों में सबसे ज्यादा 69 विकेट लिए थे। खास बात यह है कि इस सीजन हर्ष इकलौते गेंदबाज थे, जिन्होंने विकेटों के मामले में 50 का आंकड़ा पार दिया था।
वहीं, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी और मुंबई के शम्स मुलानी रहे थे, जिन्होंने 44-44 शिकार किए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की शानदार गेंदबाजी का परिचय यंग लेग स्पिनर हर्ष दुबे (Duleep Trophy 2025) ने रणजी ट्रॉफी में दिया था। अब अगर वह दलीप ट्रॉफी में भी विकेटों का अंबार लगाते हैं, तो सेलेक्टर्स उन्हें स्क्वाड में जरूर जगह दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर