एशिया कप 2025 की टीम में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, तो फिर कर देंगे टी20 से संन्यास का ऐलान
Published - 18 Aug 2025, 12:53 PM | Updated - 18 Aug 2025, 01:05 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड रिलीज किया जाना बाकी है. क्रिकेट फैंस कि निगाहें भारतीय टीम के दल पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त को भारत की टीम के ऐलान किए जाने की संभावना हैं. उसके पहले मोहम्मद कैफ से लेकर हरभजन सिंह तक बड़े खिलाड़ी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुके हैं.
जिसमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को शामिल किया. हालांकि, अभी अधिकारिक पुष्टी होना बाकी है. लेकिन, उससे पहले 2 दिग्गज खिलाड़ी सुर्खियों में बने हुए. अगर अजीत अगरकर इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए नहीं चुनते हैं तो इन दोनों प्लेयर्स का टी20 प्रारूप से संन्यास सामने आ सकता हैं. चलिए आपको बताते हैं उन धुरंधरों के बारे में...
Asia Cup 2025 में नहीं जाने पर ये 2 खिलाड़ी लेंगे संन्यास !
भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के कंधों पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड चुनने की बड़ी जिम्मेदारी है. करोड़ों भारतीय फैंस की निगाहें उनके ऊपर हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किन 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन करते हैं ?
हालांकि, टी20 प्रारूप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन करना अगरकर के लिए काफी मुश्किल होगा, क्योंकि भारत के पास खिलाड़ियों का लंबा पूल है, जिसमें से केवल सर्वश्रेष्ठ को चुना जाएगा।
इसकी वजह से कई खिलाड़ियों को एशिया कप में खेलने का सपना टूट सकता है. वहीं लंबे समय से टी20 प्रारूप से दूर चल रहे केएल राहुल और मोहम्मद शमी को नजरअंदाज किया जाता है तो यह दोनों टी20 प्रारूप में संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं.
टीम इंडिया को मिल गया नया हेड कोच, Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी
केएल राहुल की क्यों नहीं बन रही टी20 प्रारूप में जगह
केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट और टेस्ट प्रारूप में भारत को कई मैच जिताए हैं. चैंपियन ट्रॉफी में केएल राहुल सके योगदान को नहीं भूला जा सकता है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 गेंदों में 42* रन बनाए और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेली थी.
वहीं इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल शानदार लय में नजर आए. उन्होंने सीरीज को ड्रॉ कराने में अहम किरदार अदा किया और बतौर ओपनर 500 से अधिक रन बनाए. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उन्हें टी20 प्रारूप में खेलने से कौन रोक रहा है.
केएल राहुल टी20 प्रारूप में साल 2022 से टीम का हिस्सा नहीं है. अब अगर उनकी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में वापसी नहीं होती है तो उनके टी20 करियर पर हमेशा के लिए विराम लग सकता है।
मोहम्मद शमी के करियर पर लटकी तलवार
भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने करियर के आखिरी दौरे में क्रिकेट खेल रहे हैं. टेस्ट प्रारूप में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद होते दिख रहे हैं. उन्होंने साल 2023 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं.
उन्होंने अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. लेकिन इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर पाए। आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसकी वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया. वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी जगह बनती नहीं दिख रहा है.
8 महीने से उन्होंने इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है. जिसकी वजह से कयास लगाए जाने जाने शुरु हो गए हैं कि उनका इस प्रारूप में वापस करना मुश्किल है. ऐसे में शमी टी20 प्रारूप से संन्या का ऐलान कर सकते हैं. इस फॉर्मेंट में उका प्रदर्शन भी कोई खास नहीं रहा है. 27 मैचों में सिर्फ 29 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़े : आर अश्विन की Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया में होने जा रही वापसी, बोर्ड ये बड़ी जिम्मेदारी देने की कर रहा तैयारी
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर