बारिश के कारण रद्द हुआ अगर भारत-पाकिस्तान फाइनल, तो ऐसे निकाला जायेगा नतीजा, इस टीम को माना जायेगा चैंपियन
Published - 26 Sep 2025, 06:45 PM | Updated - 26 Sep 2025, 06:56 PM

Table of Contents
IND vs PAK : एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब कुछ ही घंटों की दूरी पर है। 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि फाइनल वाले दिन बारिश होने की आशंका है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर मुकाबला नहीं हो सका, तो ट्रॉफी किसके पास जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्थिति में आयोजकों ने पहले से रिज़र्व डे का इंतज़ाम किया है। अगर उस दिन भी नतीजा नहीं निकल पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आइये जानते हैं क्या एशिया कप 2025 के फाइनल का पूरा समीकरण ?
IND vs PAK: फाइनल के लिए रिज़र्व डे का प्रावधान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने फाइनल जैसे अहम मुकाबले को ध्यान में रखते हुए रिज़र्व डे का ऐलान पहले ही कर दिया था। 28 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के अगले दिन यानी 29 सितंबर को रिज़र्व डे रखा गया है।
अगर बारिश की वजह से फाइनल अधूरा रह जाता है, तो खेल अगले दिन उसी जगह से शुरू होगा जहाँ पर रोका गया था। वहीं, अगर पहला दिन पूरी तरह धुल जाता है, तो रिज़र्व डे पर मैच नए सिरे से शुरू किया जाएगा। इसका मकसद यही है कि फाइनल जैसा बड़ा मैच किसी नतीजे तक पहुँचे और ट्रॉफी का फैसला मैदान पर हो।
IND vs PAK: अगर रिज़र्व डे पर भी खेल न हो पाया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर सोमवार को रिज़र्व डे पर भी मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता, तो टूर्नामेंट के नियमों के तहत भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यह स्थिति एशिया कप के इतिहास में पहली बार बनेगी।
इस नियम के तहत अगर पूरे दो दिन में भी नतीजा नहीं निकल सका, तो ट्रॉफी साझा कर दी जाएगी। यानी भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दोनों को एशिया कप 2025 का संयुक्त चैंपियन माना जाएगा।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का सफर
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल तक का सफर तय किया है। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला बारिश के कारण अधूरा रह गया था, लेकिन सुपर-4 चरण में दोनों टीमें आमने-सामने आईं। उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी और फाइनल में सबसे पहले जगह पक्की की।
पाकिस्तान के लिए सफर आसान नहीं था। सुपर-4 में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वापसी की और फाइनल का टिकट कटाया। वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इन जीतों ने भारत को सीधे फाइनल में पहुँचाया।
अब तक टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है, लेकिन फाइनल एक ऐसा मंच है जहाँ दोनों टीमों का दबाव और प्रदर्शन अलग स्तर पर होता है। यही वजह है कि दर्शकों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार है।
IND vs PAK : भारत की नज़र 9वें और पाकिस्तान की तीसरे खिताब पर
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम अपने नौवें खिताब की तलाश में उतरेगी। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में यह ट्रॉफी जीती है। दूसरी ओर पाकिस्तान अब तक केवल दो बार (2000 और 2012) एशिया कप का चैंपियन बना है और इस बार तीसरी बार खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगा।
भारत मौजूदा विजेता है और 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में खिताब बचाने के लिए पूरी ताक़त झोंकने को तैयार है।
IND vs PAK एशिया कप 2025 फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI :
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह , वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़े : डेथ ओवर्स स्पेशलिष्ट जसप्रीत बुमराह पॉवरप्ले में ही क्यों कर दे रहे 3 ओवर, अब जाकर बड़ी वजह आई सामने
Tagged:
IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Final Dubai Weather Report