IND vs SA: अगर भारत हारा फाइनल तो सबसे पहले बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, रोहित ने मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
IND vs SA: अगर भारत हारा फाइनल तो सबसे पहले बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, रोहित ने मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी जंग शनिवार 29 जून को बारबडोस ​​में होगी. टीम इंडिया के पास इस खिताबी मुकाबले को जीतकर ICC ट्रॉफी न जीत पाने के 11 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा.

अगर भारतीय टीम ये मैच हार जाती है तो इस हार के लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार माना जाएगा. क्योंकि अब तक हुए मैच में इस खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन ही किया है. लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को मौका दिया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी

IND vs SA मैच के बाद बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी

  • अगर टीम इंडिया भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ) के फाइनल मैच में शिवम दुबे को अपनी प्लेइंग 11 में मौका देती है, जिसकी काफी संभावना है।
  • अगर दुबे का प्रदर्शन आखिरी मैच में खराब होता और भारत हार जाता है तो टीम इंडिया की हार का ठीकरा उन पर फोड़ा जा सकता है.
  • क्योंकि उनका प्रदर्शन अब तक पूरे टूर्नामेंट में खराब रहा है, ऐसे में उन्हें एक बार फिर फाइनल मैच में आजमाना भारत को मुश्किल में डाल सकता है.
  • ऐसे में रोहित शर्मा को फाइनल मैच में दुबे को बाहर कर देना चाहिए. दुबे की जगह संजू सैमसन को खेलना चाहिए.

शिवम दुबे का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब

  • मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई थी.
  • उस मैच में सूर्यकुमार यादव को लोअर मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया था. उम्मीद थी कि वे यहां अच्छा खेलेंगे.
  • लेकिन उन्होंने निराश किया. वही अगर भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA ) टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऐसी स्थिति बनती है.
  • खराब प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को एक बार फिर मौका मिलता है. तो रोहित शर्मा की कप्तानी टीम के लिए मुश्किल हो सकती है,
  • इसलिए भारत संजू को मौका देकर बड़ा दांव चल सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन

  • अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 7 पारियों में 21.20 की मामूली औसत से सिर्फ़ 106 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 100 का रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 31 रन है, जो उन्होंने अमेरिका के खिलाफ़ मैच में बनाया था.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री