चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ भारत, ये 7 टीमें जाएंगी पाकिस्तान, 8वीं के लिए इन टीमों में घमासान जारी

Published - 06 Aug 2024, 08:47 AM

if-team-india-is-out-of-champions-trophy-2025-then-who-will-get-the-chance-in-its-place

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर काफी बवाल मचा हुआ है। अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट खेला जाएगा। लगभग आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। आईसीसी ने इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है।

लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क जाने की मंजूरी नहीं दी। अटकलें हैं कि इसके चलते भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि टीम इंडिया बाहर हो जाती है तो उसकी जगह टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में किसकी एंट्री होगी?

Champions Trophy 2025 से बाहर होगा भारत?

  • भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने की वजह से भारतीय खिलाड़ियों के पड़ोसी मुल्क जाने पर रोक लगी हुई है। कई सालों से टीम इंडिया किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं गई है।
  • एशिया कप 2023 की मेजबानी की जिम्मेदारी भी पाकिस्तान को ही मिली थी। लेकिन उस दौरान बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था।
  • हालांकि, अभी तक भारतीय बोर्ड की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना काफी कम है।

Champions Trophy 2025 में होगी इस टीम की एंट्री

  • रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके खिलाफ है।
  • पीसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन केवल पाकिस्तान में किया जाना चाहिए। ऐसे में एक तथ्य सामने आ रहा है कि यदि भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
  • अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली आठवीं टीम बन जाएगी। क्योंकि टूर्नामेंट का हिस्सा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका में रही शीर्ष आठ टीमें बनी है।

2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया

  • भारत के बाहर होने के बाद नौवें स्थान की टीम यानी श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मौका मिल जाएगा। लेकिन अभी तक इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
  • बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान में अपना आखिरी मैच साल 2008 में खेला था। इसके बाद से भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: अंजिक्य रहाणे को इस 26 साल के नए नवेले बल्लेबाज ने किया रिप्लेस, टीम में आते ही सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन! LSG-KKR के 4-4 खिलाड़ियों को मौका, RCB का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं

Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team bcci Champions trophy 2025