Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. BCCI ने आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई अनुभवहीन प्लेयर्स को दोबारा चांस दिया गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 का चुनाव करना होगा नहीं तो बैज बॉल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की टीम भारत के युवा प्लेयर्स को अपने जाल में फंसा सकती है. वहीं हम आपको इस लेख में ऐसे 3 प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं कप्तान उन्हें राजकोट में खिलाते है को भारत को हार का मुंह देखना पड़ सकता है!
1. केएस भरत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को इंग्लैंड खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. इस युवा खिलाड़ियों ने शुरुआती दोनों मुकाबले में बल्लेबाजी निराश किया. मिडिल ऑर्डर में जब जब भारत को रनों की जरूरत थी को भरत ने इंग्लैंड के सामने सरेंडर कर दिया.
बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 41 और 28 रन की पारी खेली. वहीं दूसरे टेस्ट में उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला. उन्होंने दूसरे टेस्ट में विशाखापट्टनम में 17 और 6 रन बनाए. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उन्हें बाहर कर ध्रुव जुरेल को मौका देना चाहिए.
2. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट मौका नहीं दिया. दूसरे टेस्ट में कुलदीप को आजमाया गया तो वह कप्तान की चुनौतियों पर खरा नहीं उतर सकें.
उन्होंने साधारण गेंदबाजी करते हुए 2 पारियों में सिर्फ 4 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी में कोई योगदान नहीं दें सकें. भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत इंग्लैंड पर लीड बनाना चाहेंगा. ऐसे में कप्तान कुलदीप को बाहर कर अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर किसी एक प्लेयर खिला सकते हैं. जो बॉलिंग और बैंटिंग के लिहाड से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
3. रजत पाटीदार
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का है. जिन्हें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जगह स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला. रजत को दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, वह पहले टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह असफल रहे. उन्होंने दोनों पारियों में 32 और 9 रन की पारी खेली.
ऐसे में प्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल या फिर सरफराज खान जैसे मजबूत बैटर्स को मैदान में उतारना चाहिए. अगर ररज तो तीसरे टेस्ट मौका मिलता है तो भारत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या के फैंस ने पार की बेशर्मी की हद, रोहित शर्मा और उनकी पत्नी को देख लगाए ‘वडापाव’ के नारे