टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द, तो अब इस टीम के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे रोहित-कोहली

Published - 05 Jul 2025, 12:02 PM | Updated - 05 Jul 2025, 12:14 PM

Team India Bangladesh Tour Cancelled Now Rohit Kohli Will Be Seen On Field Against NZ Team

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा फिलहाल के लिए रद्द माना जा रहा है। जिसकी वजह से फैंस का रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर खेलता देखने का इंतजार बढ़ गया है। अब किंग कोहली और हिटमैन की जोड़ी कब खेलती नजर आएगी? जानिए..

इंग्लैंड दौरे के बीच नए कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, IPL ऑक्शन में शामिल न होने वाले स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी

Team India का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द!

भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय के लिए इस श्रृंखला को टाल दिया गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि 'बीसीसीआई जाहिर तौर पर राजनीतिक अस्थिरता और प्रदर्शनों के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति को लेकर सतर्क है।' बता दें, बांग्लादेश में अगले साल की शुरुआत पहले चुनाव होने की उम्मीद नहीं है।

बीते साल अगस्त में नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था, जिसके बाद यूनुस ने सत्ता संभाली थी। बांग्लादेश में खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है। ऐसे में ये दौरा टालने की बात सामने आई है। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि ये दौरा रद्द नहीं किया गया है, इसे साल 2026 में आयोजित किया जाएगा। इसके पीछे की वजह आईसीसी विश्व कप क्वालीफिकेशन के लिए वनडे चैंपियनशिप अंक हैं।

Team India के लिए कब खेलेंगे विराट-रोहित?

Team India Bangladesh Tour Cancelled Now Rohit Kohli Will Be Seen On Field Against NZ Team 1

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते नजर आने वाले थे। लेकिन अब दौरा टालने की खबर के बाद फैंस निराश हो गए हैं। लेकिन मुमकिन है कि फैंस को इंतजार न करना हो। माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाली तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की जगह न्यूजीलैंड टीम हिस्सा ले सकती है।

रोहित कप्तान, शुभमन उपकप्तान, 19 तारीख से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने

न्यूजीलैंड टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जुलाई के आखिर और अगस्त की शुरुआत में खेलनी है। इसके बाद 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरान अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम का कैलेंडर खाली है। जिसके चलते माना जा रहा है कि अब इस दौरान कीवी टीम भारत का दौरा कर सकती है। जहां पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है।

साल 2026 में तय है Team India और न्यूजीलैंड की सीरीज

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम (India vs New Zealand) के बीच में अगले साल की शुरुआत में 5 टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी तय है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम को भारत के साथ सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम होनी वाली है, क्योंकि इसी सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 भी खेलना है।

गली में क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, शुभमन से यारी के चलते इंग्लैंड दौरे पर मिल रहा टीम इंडिया में मौका

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ team india Rohit Sharma IND vs BAN team india vs new zealand
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर