मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिला न्यूजीलैंड के लिए खेलने का बड़ा ऑफर

Published - 29 Oct 2020, 02:10 PM

खिलाड़ी

बीसीसीआई ने जब तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया तो उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं था. हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेट प्रेमिओं के लिए सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया से बाहर रह जाना हैरान करने वाली सूचना थी. लेकिन इस बीच उन्हें न्यूज़ीलैंड की ओर से खेलने का ऑफर मिला है.

स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा?

Scott Styris challenges Virat Kohli's India ahead of New Zealand series

बुधवार को हुए आईपीएल-2020 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर चयनकर्तओं को अपना जवाब दे दिया. इसके बाद उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर न्यूजीलैंड से उन्हें खेलने का ऑफर आया. स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं तो विदेश का रुख कर सकते हैं. शायद न्यूजीलैंड भी..."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा?

Tom Moody Names His Second Favourite IPL Team And Captain After Sunrisers Hyderabad

सूर्यकुमार यादव का नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल ना किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉप मूडी भी नाखुश नजर आए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"सीमित ओवर में ( वनडे-टी20) के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव का ना होना समझ से बाहर है."

हरभजन और कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात?

Ravi Shastri should be held accountable for India's poor show in England, says Harbhajan Singh | Cricket News

सूर्यकुमार यादव की मैचजिताऊ पारी देखने के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री भी खुद को ना रोक सके. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा कि

"सूर्य नमस्कार, खुद को मजबूत बनाए रखो और धीरज रखो."

इससे पहले हरभजन सिंह ने टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के ना चुने जाने पर गुस्सा जताया था. उन्होंने कहा था कि

"पता नहीं टीम इंडिया में चुने जाने के लिए सूर्यकुमार को क्या करना पड़ेगा. उन्होंने अभी तक आईपीएल के पिछले कुछ सीजन और रणजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे लोग और दूसरे नियम मुझे लगता है. सेलेक्टर्स उसके रिकॉर्ड को देखो एक बार.