मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिला न्यूजीलैंड के लिए खेलने का बड़ा ऑफर

Table of Contents
बीसीसीआई ने जब तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया तो उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं था. हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेट प्रेमिओं के लिए सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया से बाहर रह जाना हैरान करने वाली सूचना थी. लेकिन इस बीच उन्हें न्यूज़ीलैंड की ओर से खेलने का ऑफर मिला है.
स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा?
बुधवार को हुए आईपीएल-2020 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर चयनकर्तओं को अपना जवाब दे दिया. इसके बाद उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर न्यूजीलैंड से उन्हें खेलने का ऑफर आया. स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
"अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं तो विदेश का रुख कर सकते हैं. शायद न्यूजीलैंड भी..."
I wonder if Suryakumar Yadav fancies playing International cricket he might move overseas #CoughNZCough
— Scott Styris (@scottbstyris) October 28, 2020
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव का नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल ना किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉप मूडी भी नाखुश नजर आए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि
"सीमित ओवर में ( वनडे-टी20) के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव का ना होना समझ से बाहर है."
Hard to understand how he’s missed both white ball teams? #AustraliaTour
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) October 28, 2020
हरभजन और कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात?
सूर्यकुमार यादव की मैचजिताऊ पारी देखने के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री भी खुद को ना रोक सके. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा कि
"सूर्य नमस्कार, खुद को मजबूत बनाए रखो और धीरज रखो."
Surya namaskar ??. Stay strong and patient @surya_14kumar #MIvsRCB pic.twitter.com/oJEJhekwpC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 28, 2020
इससे पहले हरभजन सिंह ने टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के ना चुने जाने पर गुस्सा जताया था. उन्होंने कहा था कि
"पता नहीं टीम इंडिया में चुने जाने के लिए सूर्यकुमार को क्या करना पड़ेगा. उन्होंने अभी तक आईपीएल के पिछले कुछ सीजन और रणजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे लोग और दूसरे नियम मुझे लगता है. सेलेक्टर्स उसके रिकॉर्ड को देखो एक बार.
Don’t know what else @surya_14kumar needs to do get picked in the team india.. he has been performing every ipl and Ranji season..different people different rules I guess @BCCI I request all the selectors to see his records
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2020