अगर सूर्या नहीं हुए फिट, तो गिल नहीं बल्कि ये 2 स्टार खिलाड़ी होंगे एशिया कप 2025 में कप्तान-उपकप्तान

Published - 06 Aug 2025, 02:42 PM | Updated - 06 Aug 2025, 02:54 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। करीब 19 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिसमें हांगकांग और ओमान की दो अतिरिक्त टीमों को भी शामिल किया गया है। वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 प्रारूप में आयोजित होना है, लेकिन टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। सूर्या फिलहाल, बेंगलुरु में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पर हैं और उन्होंने नेट्स प्रैक्टिस करने शुरू कर दी है।

लेकिन अगर सूर्या एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं जिनके कंधों पर कप्तान और उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

सूर्या बाहर! तो गिल को नहीं मिलेगा कप्तान के तौर पर मौका

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को यह दायित्व सौंपा जा सकता है। दरअसल, सूर्या की पिछले महीने जर्मनी में स्पोर्ट्स हार्निया की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई थी। इसके बाद अगर वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनके वैकल्पिक कप्तान की ओर नजर दौड़ाई जा सकती है।

हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को कप्तान या उप कप्तान नहीं बनाया जाएगा, क्योंकि फिलहाल शुभमन की टी20 टीम में जगह पक्की नहीं है ऐसे में चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी पर यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं जो टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं। ऐसे में सबसे आगे नाम हार्दिक पांड्या का आता है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव भी है।

Asia Cup 2025 में हार्दिक दौड़ में आगे!

सूर्यकुमार यादव अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अनुपस्थित रहते हैं तो फिर उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, हार्दिक पंड्या कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। हार्दिक ने 16 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें 10 मैच उनकी कप्तानी में भारत ने जीते हैं तो फिर पांच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। हार्दिक के कप्तानी के आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। वहीं, उप कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अक्षर को जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पहली बार उप कप्तान बनाया गया था। जबकि एशिया कप 2025 में उन्हें एक बार फिर उप कप्तान बनाया जा सकता है। उनका अनुभव भी इस फॉर्मेट में शानदार रहा है और उन्हें आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी का भी अनुभव है।

अगस्त में हो सकता है ऐलान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगस्त के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है। भारतीय टीम के चयनकर्ता इस टूर्नामेंट में उन खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जिसका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में धमाकेदार रहा था। साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी पहली बार टीम इंडिया का बुलावा भेजा सकता है।

वहीं, टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात के साथ करेगी तो 14 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, 19 सितंबर को भारतीय टीम लीग चरण का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान को रखा है।

एशिया कप 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी इतने मैचों के लिए हुए टीम से बाहर

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav hardik pandya cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर